scorecardresearch
 

भारत में iPhone 6S और 6S Plus प्री-बुकिंग शुरू, 16 अक्टूबर से मिलेंगे दोनों मॉडल

आईफोन की प्री-बुकिंग देश के सभी बड़े मोबाइल विक्रेताओं के पास शुरू हो गई है. द मोबाइल स्टोर के मुताबिक, नए आईफोन के लिए लोग आज से बुकिंग करा सकते हैं.

Advertisement
X
iPhone 6S
iPhone 6S

एप्पल ने हाल ही में दो नए iPhone लॉन्च किए हैं. भारत में उम्मीद से पहले इन दोनों मॉडल की प्री-बुकिंग देश के सभी बड़े मोबाइल विक्रेताओं के पास शुरू हो गई है.

भारतीय मोबाइल फोन रिटेलर, द मोबाइल स्टोर के मुताबिक, नए आईफोन के लिए लोग आज से बुकिंग करा सकते हैं. इस स्टोर में आईफोन बुकिंग के लिए लोगों को 2,000 रुपये देने होंगे. स्टोर ने यह भी बताया है कि नए आईफोन 16 अक्टूबर से मिलने लगेंगे.

भारत में iPhone 6S के 16GB वैरिएंट की कीमत 62,000 रुपये होगी जबकि iPhone 6S Plus के 128GB वाले मॉडल के लिए आपको 92,000 रुपये अदा करने होंगे.

पढ़ें: 16 अक्टूबर से भारत में मिलेंगे iPhone 6S और 6S Plus

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एप्पल के रिटेलरों को इसकी कीमतों के बारे में जानकारी दी है और प्री-ऑर्डर लेने के लिए कहा है. खबरों के मुताबिक iPhone 6S के 64GB वैरिएंट की कीमत 72,000 और 128GB की कीमत 82,000 रुपये होगी.
हालांकि एप्पल ने भारत में नए आईफोन की कीमत का आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement