scorecardresearch
 

128GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च हो सकता है Huawei Nexus 6

एंड्रॉयड की खबर कवर करने वाली कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक, Huawei Nexus 6 (2015) की इंटरनल मेमोरी 128GB की हो सकती है. गौरतलब है कि Huawei पहली बार नेक्सस फोन लॉन्च करने जा रहा है.

Advertisement
X
Nexus 6
Nexus 6

एंड्रॉयड की खबर कवर करने वाली कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक, Huawei Nexus 6 (2015) की इंटरनल मेमोरी 128GB की हो सकती है. गौरतलब है कि Huawei पहली बार नेक्सस फोन लॉन्च करने जा रहा है.

इससे पहले मोटोरोला ने नेक्सस 6 बनाया था जो 64GB के वैरिएंट में उपलब्ध था. कुछ हफ्तों से लगातार हुवेई नेक्सस की फोटो और डिटेल लीक हो रही हैं. चीनी कंपनी हुवेई के पहली बार नेक्सस बनाने की वजह से अफवाहों का बाजार और भी गर्म है.

हुवेई के नेक्सस 6 में HTC One (M9) जैसी मेटल बॉडी होने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक इस हाई एंड स्मार्टफोन में 5.7 इंच अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ 3GB रैम और ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा.

इस फोन की लीक हुई फोटो को अगर ध्यान से देखें तो इसके कैमरे के नीचे एक सेंसर दिखता है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है. ऐसा ही फीचर OnePlus Two में भी देखने को मिला है.

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह फोन एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो के साथ लॉन्च होगा. खबरों के मुताबिक इस फोन के साथ गूगल सस्ते नेक्सस स्मार्टफोन Nexus 5X भी लॉन्च कर सकता है.

गूगल 29 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को में एक इवेंट आयोजित करने वाला है. खबर यह है कि गूगल इस इवेंट में मार्शमैलो के साथ कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है. ऐसा मुमकिन है कि गूगल 29 सितंबर को हुवेई नेक्सस 6 से भी पर्दा हटाए.

फिलहाल आपको गूगल के प्रोडक्ट्स के लिए आपको 29 सितंबर तक का इंतजार तो करना ही होगा.

Advertisement
Advertisement