scorecardresearch
 

10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफ़ोन, क़ीमत लगभग 15,000

10000 mAh की बैटरी के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. ये फोन जियोनी का है और इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
X
Gionee M30
Gionee M30
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10,000mAh बैटरी के साथ Gionee M30 लॉन्च
  • इस फोन को पावर बैंक के तौर पर भी कर सकते हैं यूज
  • फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट

इन दिनों स्मार्टफ़ोन की ख़रीदारी करते वक्त लोगों के मन में बैटरी बड़ा कन्सर्न होता है. मार्केट में 10,000mAh की बैटरी वाली स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो गया है.

Gone ने एक मिड रेंज स्मार्टफओन में Gionee M30 लॉन्च किया है जिसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है. इतने पावर की बैटरी वाले पावर बैंक बाजार में मिलते हैं.

आम तौर पर इन दिनों 6,000mAh या 7,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफ़ोन्स लॉन्च होते हैं, लेकिन अभी 10,000mAh बैटरी वाले फोन में मेनस्ट्रीम नहीं हैं.

Gionee चीन की कंपनी है और ये स्मार्टफ़ोन फ़िलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है. चीन में इसकी शुरुआती क़ीमत 1,399 युआन (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.

इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की एचडी प्लस एससीडी डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio P60 प्रोसेसर पर चलता है.

फ़ोन में 10,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. यानी इससे आप पावर बैंक की तरह यूज करके दूसरा फ़ोन भी चार्ज कर सकेंगे.

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में यूएनबी टाइप सी और हेडफ़ोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement