TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने भारत में अपने दो ऐप्स बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने इन ऐप्स को 2017 में लॉन्च किया था. ये दो ऐप्स Vigo Video और Vigo Lite हैं.
ये दोनों ऐप्स शॉर्ट फॉर्म स्केच और गानों पर लिप सिंक करके शेयर करने के लिए लाया गया था. कंपनी ने कहा है कि इन दोनों ऐप्स को इस साल के ऑक्टूबर से बंद कर दिया जाएगा. Bytedance की तरफ से इन दो ऐप्स को बंद करने को लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है.
कंपनी ने एक लेटर पोस्ट किया है जिसकी हेडिंग - A farewell letter है. इसमें कहा गया है कि कंपनी Vigo और Vigo Lite ऐप को बंद कर रही है. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स इन ऐप्स का डेटा TikTok पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
गौरतलब है कि Bytedance का ये Vigo ऐप Tik Tok जैसा पॉपुलर नहीं हो पाया. टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक Vigo Video ऐप के 40 लाख मंथली ऐक्टिव यूजर्स थे. Vigo Lite के 15 लाख मंथली ऐक्टिव यूजर्स थे.
31 अक्टूबर 2020 से ये दोनों ऐप्स भारत में काम करने बंद कर देंगे. फिलहाल ByteDance ने इन ऐप्स को बंद करने की वजह नहीं बताई है. भारत सहित ये ऐप्स ब्राजील और मिडिल ईस्ट से भी बंद किए जा रहे हैं.
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'हमने 2017 में इसे लॉन्च किया था और तब से Vigo Video ऐप लाखों यूजर्स को स्टोरीज के जरिए अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है.'
कंपनी ने लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि यूजर्स को इन ऐप्स के शट डाउन होने की जानकारी इन ऐप नोटिफिकेशन के जरिए भेज दी जाएगी. इसमें ये इंस्ट्रक्शन होंगे कि कैसे यूजर्स अपना पर्सनल डेटा इन ऐप्स से अपने पास सेव कर सकते हैं.
ऐप हमेशा के लिए डिलीट होने से पहले यूजर्स को उनके वीडियोज, पर्सनल इनफॉर्मेशन, चैट हिस्ट्री और फेवरेट लिस्ट को डाउनलोड करने का मौका दिया जाएगा.