scorecardresearch
 

Apple की Siri ने दशहरे पर लोगों को बोला 'ईद मुबारक'

आज एप्पल की वर्चुअल एसिस्टेंट सीरी के जवाब में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को देखना चाहिए. आज पूरा देश दशहरा मना रहा है, लोग एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएं दे रहे हैं तो एप्पल की वर्चुअल एसिस्टेंट सीरी लोगों को इस दशहरे पर 'ईद की मुबारकबाद' दे रही है.

Advertisement
X
Apple Siri
Apple Siri

आज एप्पल की वर्चुअल एसिस्टेंट सीरी के जवाब में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को देखना चाहिए. आज पूरा देश दशहरा मना रहा है, लोग एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएं दे रहे हैं तो एप्पल की वर्चुअल एसिस्टेंट सीरी लोगों को इस दशहरे पर 'ईद की मुबारकबाद' दे रही है.

आज आप अगर एप्पल की सीरी से पूछेंगे 'Is it a holiday today?' तो सीरी का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि सीरी का जवाब होगा 'आज दशहरा है, ईद मुबारक'. यानी सीरी दशहरे पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दे रही है.



यह चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि ईद 25 सितंबर को थी. जाहिर है यह एप्पल की खामी है जो इस जवाब के साथ आपको Wikipedia पेज पर जाने के लिए बोलती है. इस पेज को खोलने पर ईद का कोई जिक्र नहीं है बल्कि यहां दशहरा का पेज खुलता है.

बहरहाल जो भी एप्पल को अपने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर पर्सनल एसिस्टेंट सीरी को बेहतर बनाना होगा.

Advertisement
Advertisement