scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले Canvas Juice 3 की बिक्री शुरू, 8,769 रुपये में मिल रहा है फोन

माइक्रोमैक्स के Canvas Juice सीरीज के स्मार्टफोन Juice 3 की बिक्री आधिकारिक लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
शॉपिंग वेबसाइट द्वारा जारी की गई Canvas Juice 3 की फोटो
शॉपिंग वेबसाइट द्वारा जारी की गई Canvas Juice 3 की फोटो

माइक्रोमैक्स के Canvas Juice सीरीज के स्मार्टफोन Juice 3 की बिक्री आधिकारिक लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है. एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर Canvas Juice 3 महज 8,769 रुपये में मिल रहा है. हैरानी की बात यह है कि माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर अभी तक Canvas Juice 3 को लिस्ट नहीं किया गया है. बता दें कि माइक्रोमैक्स ने मार्च में 8,999 रुपये में Canvas Juice 2 लॉन्च किया था.

माइक्रोमैक्स के इस नए फोन में 4,000 mAh की बैट्री और 2GB रैम दिया गया है जो इस कीमत के स्मार्टफोन में कम देखने को मिलते हैं. वहीं, मुंबई के एक मशहूर स्मार्टफोन रिटेलर ने भी इस फोन को बेचने का दावा किया है. रिटेलर ने इस फोन के डि‍ब्बे की फोटो पोस्ट की है जिसमें इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर दिख रही जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 14 घंटे का बैट्री बैकअप देगा जो स्टैंडबाइ मोड 514 घंटे का रहेगा.

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और रिटेलर द्वारा जारी किए गए फोन के फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.3GHz मीडियाटेक (6580)
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 8MP रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
  • स्क्रीन: 5.5 इंच (720X1280), गोरिल्ला ग्लास 2
  • मेमोरी: 8 GB
  • कनेक्टिविटी: 3G, Wi-Fi, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 4,000mAh

Advertisement
Advertisement