Novak Djokovic Hearing LIVE: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के खिलाफ वीज़ा से जुड़े मामले का केस जीत लिया है. मेलबर्न कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा नोवाक जोकोविच के वीजा रद्द करने के फैसले को गलत माना है. मेलबर्न की अदालत ने आदेश दिया है कि नोवाक जोकोविच का पासपोर्ट और बाकी जो भी सामान सरकार द्वारा जब्त किया गया है, उसे तुरंत वापस लौटाया जाए.
हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के गृह मंत्री का कहना है कि सरकार के पास अभी भी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से बाहर भेजने की ताकत है, ऐसे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि नोवाक जोकोविच ने कोरोना की वैक्सीन ली है या नहीं, इसकी जानकारी उजागर करने से इनकार किया था, ऑस्ट्रेलियन ओपन ने उन्हें इसके बावजूद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी लेकिन विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऐन मौके पर वीज़ा रद्द कर दिया था.
होटल में बंद थे जोकोविच
टेनिस की दुनिया के नंबर-1 सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में आकर फंस गए थे. कोरोना मामलों के उल्लंघन के चलते ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया था. हालांकि, अब अदालत के आदेश के बाद नोवाक जोकोविच के पास ऑप्शन रहेगा कि वह वापस अपने घर लौट सकें. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जोकोविच को चार दिन से आव्रजन विभाग के होटल में रखा था.
क्लिक करें: एयरपोर्ट पर रोका, होटल में रखा, जोकोविच के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर AUS में बवाल!
सुनवाई से जुड़े बड़े अपडेट:
सुनवाई के दूसरे हिस्से की शुरुआत में ही नोवाक जोकोविच को बड़ी राहत मिली, जज की ओर से उनके ऑस्ट्रेलिया में रुकने के समय को बढ़ा दिया गया है. वरना, उन्हें मेलबर्न के समय के अनुसार अभी तक देश छोड़ना था लेकिन अब सुनवाई की वजह से ये रात 8 बजे हो गया था. हालांकि, अब अदालत ने वीजा कैंसल होने के फैसले को ही रद्द कर दिया है.
सुनवाई में आई कई तरह की परेशानी
वीजा मामले में ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है, जो भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू हुई थी. हालांकि, ये शुरू होते ही दिक्कत भी पैदा हो गई, क्योंकि कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग क्रैश कर गई थी, जो कुछ देर बाद शुरू हुई. नोवाक जोकोविच को अगर कोर्ट द्वारा दोषी पाया जाता है, तो उन्हें फिर से हिरासत में लिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही उन्हें होटल में बंद किया गया है.
नोवाक जोकोविच के वकील की ओर से अदालत को बताया गया है कि नियम के हिसाब से ये जानकारी देनी थी कि आप वैक्सीनेटेड हो या नहीं या आपको कोई मेडिकल दिक्कत है, जिसमें हमने मेडिकल दिक्कत वाली चीज़ की जानकारी दी थी. इसका सबूत देने की जरुरत थी ही नहीं, ऐसे में सरकार की ओर से रखा जा रहा पक्ष पूरी तरह से ठीक नहीं है.
होटल से बाहर आने की इजाजत
अदालत में बताया गया है कि दुबई में रहते हुए जोकोविच को संकेत मिले थे कि उनका वीज़ा स्वीकार कर लिया जाएगा, ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया आ पाए. सुनवाई के बीच नोवाक जोकोविच को राहत मिली है, अदालत ने उन्हें होटल से बाहर आने की इजाजत दे दी है. हालांकि, इस दौरान उन्हें अपने वकील के साथ ही रहना होगा और कोर्ट की सुनवाई तक आने के लिए ये ही मंजूरी दी जाएगी.
इस मामले की सुनवाई कर रहे जज केली ने अपील के दौरान सरकारी वकील से कहा कि नियमों के मुताबिक जोकोविच ने सबकुछ जानकारी दे दी थी, ऐसे में ये शख्स इससे ज्यादा कर सकता था. जोकोविच ने एक प्रोफेसर, डॉक्टर से अप्रूव मेडिकल तकलीफ की जानकारी दी थी, ऐसे में नियमों के मुताबिक इतना काफी था. जोकोविच के वकील ने साफ कहा है कि अगर उन्हें किसी तरह की पहले से छूट ना मिलती और नियमों को तोड़ने की बात आती, तो वह ऑस्ट्रेलिया ही नहीं आते.
— Karen Sweeney (@karenlsweeney) January 9, 2022
जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल होने आए थे. यह टूर्नामेंट 17 जनवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में जोकोविच के पास टूर्नामेंट में खेलने के लिए एक हफ्ते का समय ही बचा है. अब यह सवाल उठता है कि क्या उन्होंने इस एक हफ्ते में टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलता है या नहीं?
दिसंबर में कोरोना पॉजिटिव हुए थे जोकोविच
दरअसल, जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के वैक्सीनेशन के नियमों में छूट दी गई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों ने वैक्सीनेशन से जुड़ी शर्तें नहीं पूरी करने को वजह बताकर उनका प्रवेश वीजा रद्द कर दिया गया. इसी बीच जोकोविच के वकील ने शनिवार को ही कोर्ट को जानकारी दी थी कि यह स्टार टेनिस प्लेयर दिसंबर में कोरोना संक्रमित हुआ था. इस कारण इस सर्बियाई खिलाड़ी को वैक्सीनेशन में छूट दी गई थी.
जोकोविच के वकीलों ने कोर्ट में क्या कहा?
फाइल की गई रिपोर्ट के मुताबिक जोकोविच के वकीलों ने बताया कि खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट की तारीख 16 दिसंबर 2021 थी. इस कारण उन्हें छूट मिली. ऐसे में वकीलों ने संघीय अदालत में जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश वीजा रद्द करने के फैसले को पलटने की मांग की है. साथ ही अंदालत से मांग की है कि जोकोविच को आव्रजन होटल से निकलने की अनुमति दी जाए, ताकि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी कर सकें.
34 साल के जोकोविच की नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम पर हैं. वह फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं. कोर्ट में दाखिल अपनी फाइल में जोकोविच के वकीलों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एंट्री की उनके पास आधिकारिक अनुमति है. इसमें गृह विभाग का भी एक पत्र है.
#UPDATE Tennis superstar Novak Djokovic won a Covid-19 vaccine exemption because he was infected in December, his lawyers say in court filing, adding Djokovic has asked to be moved from Melbourne detention centre so he can train for Australian Open pic.twitter.com/nimB8WwgZY
— AFP News Agency (@AFP) January 8, 2022
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोर्ट में क्या कहा?
वकीलों की इस बात को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपनी फाइल में खारिज कर दिया है. कोर्ट में दाखिल की गई फाइल में संघीय सरकार ने कहा कि यह सबकुछ इसलिए हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में एंट्री के लिए गैर-नागरिकों के लिए ऐसी कोई नियम या बात नहीं है. सभी के लिए समान क्राइटएरिया और कंडीशन हैं. इसके तहत वीजा रद्द भी किया जा सकता है. वहीं, वैक्सीन में छूट की बात पर सरकार ने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं बताया गया कि दिसंबर में जोकोविच को कोई गंभीर बीमारी थी. सिर्फ इतना कहा है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था. यह दोनों बात एक नहीं है.
इसी मामले में ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने जोकोविच के खिलाफ मजबूत मामला तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. इस मांग को कोर्ट ने ठुकरा दिया है. अब मामले की सुनवाई तय समय पर 10 जनवरी को ही होगी. जोकोविच के वकील और संघीय सरकार अपनी बात रखेंगी. अब देखना होगा कि कोर्ट से जोकोविच को राहत मिलती है या नहीं?