scorecardresearch
 

Nick Kyrgios hair dye, AUS Open 2022: मैच में पसीने के साथ बहने लगी प्लेयर की हेयर डाई, लोगों को याद आए ट्रंप के वकील

मैच के दौरान आए पसीने की वजह से निक की हेयर डाई बहने लगी थी. 26 साल के निक गुरुवार को अपना मुकाबला हार गए, उन्हें रूस के डानिल मेदवेदेव ने मात दी.

Advertisement
X
Nick Kyrgios hair dye viral (Photo: Getty)
Nick Kyrgios hair dye viral (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुई निक किर्गियोस की हार
  • हेयर डाई बहने की तस्वीरें हुई वायरल

Nick Kyrgios hair dye, AUS Open 2022: ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन जारी है और लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. गुरुवार को यहां हुए एक मुकाबले में जब घरेलू स्टार निक किर्गियोस का मुकाबला चल रहा था, तब कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी. 

दरअसल, मैच के दौरान आए पसीने की वजह से निक की हेयर डाई बहने लगी थी. 26 साल के निक गुरुवार को अपना मुकाबला हार गए, उन्हें रूस के डानिल मेदवेदेव ने मात दी.

लेकिन मैच के दौरान निक की जब हेयर डाई बहने लगी, तब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषयबनी. लोगों ने उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि निक का ताज अब इसी तरह गिरने लगा है.
 

जबकि कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि ज़रूर इस बार सस्ती हेयर डाई लगाई होगी, इसी वजह से ऐसा हो रहा है. हालांकि, सबसे खास ये रहा कि निक किर्गियोस के साथ जो हुआ उससे लोगों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बहुचर्चित वकील की याद आ गई.

 

अमेरिका में हुए चुनाव के वक्त वहां के अटॉर्नी रूडी जूलियानी काफी सुर्खियों में आए थे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़े थे, तब वहां बोलते वक्त उन्हें पसीने आने लगे और उनकी हेयर डाई गिरने लगी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

बता दें कि 26 साल के निक किर्गियोस ऑस्ट्रेलिया के ही रहने वाले हैं. टेनिस कोर्ट पर मैच के दौरान अपने दिलचस्प शॉट और जोशीले अंदाज के लिए जाने वाले निक किर्गियोस हाल ही में कोरोना से ठीक हुए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement