श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलन समरवीरा क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो समरवीरा ने पत्र लिखकर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को लिखकर अपने संन्यास की योजना के बारे में बताया है.
36 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज समरवीरा को मंगलवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से मिलना है. समरवीरा के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि यह बल्लेबाज इस बात से काफी निराश है कि बंग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिये चुने गये बीस सदस्यीय दल में उसका नाम नहीं था.
हालांकि बाद में समरवीरा को पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के स्थान पर टीम में लिया गया. जयवर्धने चोटिल होने के कारण नहीं खेल पायेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को घोषित की गयी अंतिम 16 सदस्यीय टीम में समरवीरा का नाम नहीं है.