भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकेर की जोड़ी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के खाते में यह तीसरा गोल्ड मेडल रहा. पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे सौरभ ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत ने प्रतियोगिता का समापन हंगरी के साथ संयुक्त रूप (3 गोल्ड मेडल) से शीर्ष पर रहकर किया.
कर्णी सिंह रेंज पर इससे पहले रविवार को 16 साल के मेरठी शूटर सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. खास बात यह रही कि सौरभ ने टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया. अपूर्वी चंदेला ने भी इसी विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. चंदेला और अंजुम मौदगिल ने पिछले साल कोरिया में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहले दो ओलंपिक कोटा दिलाए थे.
No better ending than this! 🇮🇳🥇 #ISSFWC pic.twitter.com/8XKCVa7Mkm
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 27, 2019
बुधवार को सौरभ और मनु की जोड़ी क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबरी के स्कोर (778 ) के साथ शीर्ष पर रही. फाइनल में 483.4 अंकों के साथ सौरभ और मनु टॉप पर रहे और स्वर्ण पर कब्जा किया. चीनी प्रतिद्वंद्वी 477.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोरियाई जोड़ी (418.8 अंक) ने कांस्य पदक जीता.

राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु के लिए यह बड़ी सफलता रही, क्योंकि वह 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए वह क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थीं. साथ ही 17 वर्षीय मनु को 25 मीटर पिस्टल फाइनल में निराशा हाथ लगी थी.
शूटर सौरभ FACTS
-विश्व कप में दो स्वर्ण पदक विजेता (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा)
-एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
-यूथ ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
-जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और जूनियर वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक विजेता
-सीनियर और जूनियर दोनों 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड