scorecardresearch
 

नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी पुष्पा गुप्ता सड़क किनारे चाउमीन बेचने पर मजबूर

राइफल शूटिंग में नेशनल लेवल पर गुजरात का नाम रोशन करने वाली शूटर पुष्पा गुप्ता परिवार का पेट पालने के लिए सड़क किनारे नूडल्स-चाउमीन बेचने के लिए मजबूर है. अपने ठेले पर मेडल्स लटकाकर रखने वाली पुष्पा को उम्मीद है कि उसके मेडल्स देखकर कोई तो उसकी मदद करेगा.

Advertisement
X
पुष्पा गुप्ता
पुष्पा गुप्ता

राइफल शूटिंग में नेशनल लेवल पर गुजरात का नाम रोशन करने वाली शूटर पुष्पा गुप्ता परिवार का पेट पालने के लिए सड़क किनारे नूडल्स-चाउमीन बेचने के लिए मजबूर है. अपने ठेले पर मेडल्स लटकाकर रखने वाली पुष्पा को उम्मीद है कि उसके मेडल्स देखकर कोई तो उसकी मदद करेगा.

कई मेडल जीत चुकी है पुष्पा
वडोदरा शहर के वघोडिया रोड पर रहती पुष्पा गुप्ता मूल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अख्ताहा गांव की निवासी है. उसने एमएस यूनिवर्सिटी की कॉमर्स फैकल्टी से बीकॉम किया है. स्कूल के दौरान पुष्पा ने शहर और राज्य स्तर पर राइफल शूटिंग की प्रतियोगिता में कई मेडल्स हासिल किए हैं. उसने नेशनल लेवल पर राज्य का नेतृत्व भी किया है. कॉलेज के दौरान राज्य स्तर पर उसने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता. केवल राइफल शूटिंग ही नहीं पुष्पा ने एनसीसी में भी दो मेडल्स जीते हैं.

कभी नहीं मिली सरकारी मदद
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से उसे वाघोडिया रोड पर चाइनीज आइटम बेचना पड़ रहा है.पुष्पा गुप्ता बताती है कि नेशनल लेवल पर उसने गुजरात का नाम रोशन किया है, लेकिन राज्य सरकार ने उसकी कोई मदद नहीं की. उसे घर का गुजारा करने के लिए चाइनीज फूड के ठेले पर काम करना पड़ रहा है. अपने ठेले पर उसने राइफल शूटिंग में जीते हुए गोल्ड-सिल्वर सहित कई मेडल्स लटका रखे हैं. उसे उम्मीद है कि उसके मेडल्स देखकर कोई तो उसकी मदद के लिए आगे आएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement