scorecardresearch
 

हांगकांग ओपन बैडमिंटन: श्रीकांत और सिंधू की जीत, दोनों दूसरे दौर में पहुंचे

हाल में चाइना ओपन बैडमिंटन में खिताबी जीत हासिल करने वाले किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को 3,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले हांगकांग सुपर सीरिज में भी अपने से ऊंची रैकिंग वाले खिलाड़ियों को हराना जारी रखा.

Advertisement
X
श्रीकांत
श्रीकांत

हाल में चाइना ओपन बैडमिंटन में खिताबी जीत हासिल करने वाले किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को 3,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले हांगकांग सुपर सीरिज में भी अपने से ऊंची रैकिंग वाले खिलाड़ियों को हराना जारी रखा.

वहीं किशोर सनसनी पीवी सिंधु ने भी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. पिछले हफ्ते चीन ओपन के फाइनल में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन लिन डैन को हराकर सनसनी फैलाने वाले श्रीकांत सुपर सीरिज प्रीमियर प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए.

श्रीकांत ने हांगकांग के कोउलून में बुधवार को 7वें वरीय चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 18-21, 22-20, 21-16 से हराया. वहीं सातवीं वरीय सिंधू ने महिला एकल के 52 मिनट तक चले एक मुकाबले में थाईलैंड के बुसानन ओंगबुमरूंगपान को 21-15, 16-21, 21-19 से हराया, हालांकि पिछले महीने डच ओपन ग्रांप्री जीतने वाले अजय जयराम शीर्ष वरीय चीन के चेंग लांग के हाथों 13-21, 7-21 से बुरी तरह हार गए.

डबल्स मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया. जहां विमेन डबल्स में 2011 की वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मलेशिया के यिन लू लिम और ली मेंग यिएन के हाथों एक कड़े मुकाबले में 21-16, 14-21, 21-23 से हार गई. वहीं मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को दूसरे वरीय इंडोनिशया के मोहम्मद एहसान और हेंद्र सेतियावान के हाथों 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement