scorecardresearch
 

गीता-बबीता फोगाट की ममेरी बहन ने की खुदकुशी, कुश्ती में मिली थी हार

दिग्गज महिला रेसलर गीता और बबीता की ममेरी बहन रीतिका ने खुदकुशी कर ली है.17 साल की रीतिका भी कुश्ती में आगे बढ़ रही थीं. बताया जा रहा है कि वह राजस्थान में स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार गई थीं. हार से वह सदमे में थीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
Ritika Phogat was upset after losing in the final of a wrestling competition (Twitter)
Ritika Phogat was upset after losing in the final of a wrestling competition (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिग्गज महिला रेसलर गीता और बबीता की ममेरी बहन थीं रीतिका
  • वह राजस्थान में स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार गई थीं

दिग्गज महिला रेसलर गीता और बबीता की ममेरी बहन रीतिका ने खुदकुशी कर ली है.17 साल की रीतिका भी कुश्ती में आगे बढ़ रही थीं. बताया जा रहा है कि वह राजस्थान में स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार गई थीं. हार से वह सदमे में थीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

गीता फोगाट ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि रीतिका बहुत होनहार पहलवान थीं. 

रीतिका ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था. वह 14 मार्च को भरतपुर में फाइनल मैच में उतरी थीं, लेकिन उन्हें महज एक प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक रीतिका को इस हार के बाद सदमा लगा था और वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और 17 मार्च की रात दुपट्टे से फांसी लगा ली.

घटना की पुष्टि करते हुए चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने कहा कि रीतिका राजस्थान में एक कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थीं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मौत के पीछे टूर्नामेंट में मिली हार भी वजह हो सकती है. हालांकि इसकी जांच जारी है.

Advertisement

बताया जाता है कि इस टूर्नामेंट में गीता और बबीता के पिता महावीर फोगाट भी वहां मौजूद थे. लोकसभा सांसद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भी रीतिका की मौत पर शोक जताया है. 

Advertisement
Advertisement