scorecardresearch
 

विश्व विजेता हॉकी गोलकीपर की तबीयत बेहतर, अमेरिका से जल्द लौटेंगे

विश्व कप विजेता पूर्व हॉकी गोलकीपर अशोक दीवान ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को बताया है कि अब उनकी स्थिति बेहतर है और वह जल्दी ही अमेरिका से स्वदेश लौटेंगे.

Advertisement
X
World Cup-winning former hockey goalkeeper Ashok Diwan (Twitter)
World Cup-winning former hockey goalkeeper Ashok Diwan (Twitter)

विश्व कप विजेता पूर्व हॉकी गोलकीपर अशोक दीवान ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को बताया है कि अब उनकी स्थिति बेहतर है और वह जल्दी ही अमेरिका से स्वदेश लौटेंगे. पिछले महीने दीवान ने अमेरिका से वापसी के लिए मदद मांगी थी.

अशोक दीवान कोरोना वायरस महामारी के बाद जारी लॉकडाउन के कारण वहां फंस गए थे. उन्होंने आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से संपर्क करके उनकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का अनुरोध किया था. खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दी थी.

दीवान ने बुधवार को बत्रा को भेजे संदेश में कहा,‘आपके और ईश्वर के आशीर्वाद से मेरी सेहत अब बेहतर है. मैंने स्वदेश लौटने के लिए भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अब उनकी ओर से सकारात्मक खबर का इंतजार है.’

विश्व कप 1975 के विजेता पूर्व खिलाड़ी ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को भी धन्यवाद दिया. दीवान पिछले साल दिसंबर में अपने बेटे के पास अमेरिका गए थे और उन्हें 20 अप्रैल को ही लौटना था, लेकिन यात्रा प्रतिबंधों के कारण नहीं आ सके.

Advertisement
Advertisement