सीबीआई ने पहलवान नरसिंह यादव डोप मामले में केस दर्ज कर लिया है. नाडा ने नरसिंह यादव को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया था और वो रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे. नरसिंह ने इस मामले पर सफाई दी थी कि उनके खाने में किसी ने कुछ मिला दिया है. जिसके बाद उन्होंने सीबीआई से जांच की मांग की थी.
नरसिंह पर लगा है चार साल का बैन
रियो ओलंपिक के दौरान खेल पंचाट ने नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिससे वह खेलों में भाग नहीं ले पाए थे. इसके बाद डब्ल्यूएफआई ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.
रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे नरसिंह
पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक खेलों के शुरू होने से 20 दिन पहले प्रतिबंधित पदार्थ का पॉजीटिव पाया गया था. यादव ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए कहा था कि सोनीपत में साई होस्टल में उसके खाने और ड्रिंक्स में यह प्रतिबंधित पदार्थ मिलाया गया था, हालांकि वह अपने आरोपों की पुष्टि के लिये कोई भी ठोस सबूत मुहैया नहीं करा सके थे.