पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की और बधाई की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा का हौसला बढ़ाया और कहा कि सिल्वर मेडल मिला तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. आपने मेहनत तो भरपूर की थी.