Pro Kabaddi League: साल 2022 का पहला दिन यानी 1 जनवरी प्रो कबड्डी लीग के लिए काफी रोमांचक रहा. इस सीजन 8 में शनिवार को 6 टीमों के बीच 3 मैच खेले गए. दिलचस्प बात तो यह रही कि कोई भी टीम मैच नहीं जीत सकी. यानी सभी तीनों मैच ड्रॉ हुए. दिन का पहला मैच यूपी योद्धा (UP Yoddha) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच खेला गया. यह मुकाबला 28-28 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सका.
पहले मुकाबले में फैंस की नजर यूपी योद्धा के प्रदीप नरवाल और यू मुंबा के अभिषेक सिंह जैसे दिग्गज रेडर पर थी, लेकिन यह दिन इन दोनों ही प्लेयर का नहीं रहा. दोनों अपना कमाल नहीं दिखा सके. मैच खत्म होने तक मुंबई टीम के रेडर वी अजीत ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट बनाए, जबकि यूपी टीम के रेडर सुरेन्द्र गिल ने 8 अंक बनाए.
तेलुगू और बेंगलुरु के बीच मैच भी ड्रॉ
इसके बाद मैदान में एकदूसरे के सामने उतरे तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के पहलवान, लेकिन यह मैच भी ड्रॉ पर ही खत्म हुआ. दोनों टीम के बीच मैच 34-34 के स्कोर पर छूटा. पहले हाफ तक बेंगलुरु टीम ने 14-12 से पकड़ बनाए रखी थी. तब ऐसा लग रहा था कि मैच का नतीजा जरूर निकलेगा, लेकिन दूसरे हाफ में बाजी पलट गई.
इस मुकाबले में तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर अंकित बेनीवाल ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट हासिल किए, जबकि बेंगलुरु बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने 9 और कप्तान पवन सहरावत ने 8 पॉइंट जुटाए.
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 1, 2022
😝#MUMvUP 🤝 #BLRvTT 🤝 #DELvCHE 😎
Here are some spectacular images from today's encounters! Enjoy these and head to our official website 🔗 https://t.co/EWWLNME5nc for more such 📸📸 pic.twitter.com/6WIvTMW0Rm
दबंग दिल्ली भी मैच नहीं जीत सकी
दिन का आखिरी मैच दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और तमिल थलाइवास (Tamil Thalaivas) के बीच खेला गया. इस मैच में भी दोनों टीम का स्कोर 30-30 से आगे नहीं बढ़ सका और पिछले दो मैच की तरह दिन का यह आखिरी मुकाबला भी ड्रॉ पर ही खत्म हुआ. यह सभी मैच बेंगलुरु के Sheraton Grand, Whitefield में खेले गए.
दबंग दिल्ली ने यह मैच ड्रॉ कराने के बावजूद पॉइंट टेबल में अपनी टॉप पॉजिशन बरकरार रखी. दिल्ली टीम 5 में से तीन मैच जीतकर 21 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. उसने दो मैच ड्रॉ खेले हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु बुल्स है. उसने भी 5 में से तीन ही मैच जीते, लेकिन उसके पॉइंट्स सिर्फ 18 हैं.
TIE-rd nahi huye na, kyunki League Table dekhna abhi bhi baaki hai 🔥🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 1, 2022
Dabang Delhi KC consolidate their 🔝 position today's epic blockbusters!
Which team do you think will come back strong? 🧐#MUMvUP #BLRvTT #DELvCHE pic.twitter.com/IDIjI69IDF