Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शनिवार (8 जनवरी) को तीन मैच खेले गए. पहला मैच दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और यूपी यौद्धा (UP Yoddha) के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. दिल्ली की दबंग टीम 37-33 के अंतर से मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.
इस मैच में सबसे ज्यादा 18 पॉइंट दिल्ली टीम के रेडर नवीन कुमार ने हासिल किए. नवीन अपनी टीम के लिए पिछले मैच में भी हीरो रहे थे. उन्होंने पिछले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 25 पॉइंट हासिल कर खुदका ही रिकॉर्ड तोड़ा था. वहीं, यूपी यौद्धा टीम के लिए सबसे ज्यादा 9 पॉइंट रेडर प्रदीप नरवाल ने हासिल किए.
मुम्बा और पटना टीम ने अपने मैच जीते
दूसरे यानी सीजन के 41वें मैच में यू मुम्बा ने एक तरफा मैच जीता. उसने तेलुगु टाइटंस (U Mumba vs Telugu Titans) को 48-38 के अंतर से बड़ी शिकस्त दी. मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट यू मुम्बा टीम के ही रेडर अभिषेक सिंह ने हासिल किए. उन्हें 13 पॉइंट मिले. इसके बाद दिन का तीसरा और आखिरी मैच गुजराज जॉइंट्स और पटना पाइरट्स (Gujarat Giants vs Patna Pirates) के बीच हुआ. यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा. इसमें पटना टीम ने सिर्फ एक अंक के अंतर से मैच जीता. मैच का नतीजा 27-26 रहा.
We promised you 3️⃣× entertainment and boy did we deliver it 💥💥💥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 8, 2022
See some of today's enthralling #SuperhitPanga moments here and visit 🔗 https://t.co/EWWLNME5nc for more! pic.twitter.com/WNd1J6eHpO
जीत के साथ दिल्ली और पटना टीम टॉप-2 पर
इस जीत के साथ ही दिल्ली की दबंग टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और 31 पॉइंट हासिल किए. पटना भी इस जीत साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई. इस टीम ने भी 7 में से 5 मैच जीते और अभी उसके 29 पॉइंट्स हैं. वहीं. तीनों मैच से पहले टॉप पर काबिज रही बेंगलुरु बुल्स की टीम तीसरे नंबर पर फिसल गई. उसके 28 पॉइंट्स हैं.
When you realise all the top 5️⃣ teams in the points table are undefeated in their last five fixtures! 🤯
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 8, 2022
Take a look at the updated points table after Match 42 of #SuperhitPanga 🎉
Which team would you want to see at the 🔝 next week?#UPvDEL #MUMvTT #GGvPAT pic.twitter.com/nvuNOzfbsy