शतरंज की चैम्पियन प्लेयर और दिव्यांग (मूक-बधिर) मलिका हांडा पंजाब सरकार के सौतेले व्यवहार से लगातार पीड़ित हैं. वे लगातार सरकार के सामने सरकारी नौकरी और ईनाम के लिए गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं आया है. मलिका ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की पंजाब सरकार ने पिछले 5 साल से मेरा मजाक ही बनाया.
मलिका ने शतरंज में 7 बार नेशनल चैम्पियनशिप जीती है. उन्होंने इसके अलावा कई इंटरनेशनल चैम्पियनशिप भी जीती हैं. इसके बावजूद अब तक पंजाब सरकार से उन्हें न तो कोई मदद मिली और न ही कोई सरकारी नौकरी का ऑफर आया है.
चेस चैम्पियन मलिका ने लगाया आरोप
I m very feeling Hurt
— Malika Handa🇮🇳🥇 (@MalikaHanda) January 2, 2022
31 dec I met sports minister of Punjab @PargatSOfficial
Now He said punjab Govt can not give job and Not cash award accept to (Deaf sports) because they do not have policy for deaf sports.
Cc: @CHARANJITCHANNI @sherryontopp @RahulGandhi @rhythmjit @ANI pic.twitter.com/DrZ97mtSNH
इससे पहले भी मलिका ने कई बार सरकार से गुहार लगाई
मलिका हांडा ने कई बार सरकार और लोगों के सामने गुहार लगाई, लेकिन अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी. एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. इससे पहले भी मलिका ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के लिए सरकार को चीजें याद दिलाईं, लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है.
I am very feeling sad
— Malika Handa🇮🇳🥇 (@MalikaHanda) November 24, 2021
Two Month gone
No one invited me or talked regarding Cash award or Job from Punjab Govt
I still waiting waiting
Why why
I m graduate,Intenational deaf Gold medal, 6 Medals world, Asian.
Why why Punjab doing this?????? pic.twitter.com/HZvvlu1u7b