MS Dhoni lifted Sir Ravindra Jadeja Viral Video: बारिश, रिजर्व डे और डकवर्थ लुइस के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. चेन्नई ने इस मुकाबले में गुजरात को धाकड़ अंदाज में हराया. मैच के सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा बन गए. जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रन जड़ दिए. अपनी टीम को मैच जिताते ही रवींद्र जडेजा पैवेलियन की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद तो डगआउट में बैठे खिलाड़ी भी मैदान की ओर आ गए
रवींद्र जडेजा ने इस पारी से यह भी जता दिया कि वह अंडरप्रेशर मैचों के शानदार खिलाड़ी हैं. रवींद्र जडेजा ने जैसे ही मोहित शर्मा की गेंद पर फाइन लेग पर चौका जड़ा, उनका जोश देखते ही बन रहा था. फिर तो वह सीधे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर भाग पड़े. धोनी ने भी उनको गोद में उठा लिया. आईपीएल 2023 में हुए इस मोमेंट को देख कई फैन्स की आंखें नम हो गईं.
M.O.O.D! 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Ravindra Jadeja 🤝 MS Dhoni#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja | @msdhoni pic.twitter.com/uggbDA4sFd
आईपीएल 2023 फाइनल की हाइलाइट्स
गुजरात ने मैच में चेन्नई को 215 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में टारगेट 171 रनों का हो गया. जवाब में चेन्नई की टीम ने 5 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.
आखिरी तक लग रहा था कि मैच कहीं भी जा सकता है, पर आखिरी की दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर सर रवींद्र जडेजा था. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.
आईपीएल के फिनाले में एमएस धोनी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए, हालांकि वह बहुत महंगे साबित हुए.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Celebrations all around in Chennai Super Kings' camp!
#TATAIPL | #CSKvGT | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/81wQQuWvDJ
जैसे ही चेन्नई जीती, दर्शक रोने लगे
CSK के मैच जीतने के बाद दर्शक भावुक हो गए, कई लोगों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. जिसने यह साबित कर दिया कि एमएस धोनी के लिए दर्शकों को एक खास अपनापन है. मैच के बाद एक लड़की रोने लगी, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.