scorecardresearch
 

Delhi Capitals IPL 2023: विराट कोहली की टीम को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने पकड़ ली रफ्तार, अब नहीं बचेगा कोई!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अब तक 10 मैच खेले, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है. इसी के साथ ये टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है. दिल्ली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी 4 मैच जीतने होंगे. यह उसके लिए करो या मरो वाली स्थिति है.

Advertisement
X
दिल्ली कैपिटल्स टीम. (@IPL)
दिल्ली कैपिटल्स टीम. (@IPL)

Delhi Capitals IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में सबसे खराब शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (DC) की हुई थी. इस टीम को पहला झटका तो टूर्नामेंट से पहले ही लग गया था, जब कार एक्सीडेंट के कारण कप्तान ऋषभ पंत लीग से ही बाहर हो गए थे. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को कमान सौंपी गई.

इसके बाद दिल्ली की टीम ने शुरुआत में ही एक बाद एक लगातार 5 मैच गंवा दिए थे. वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम जीत के लिए तरस गई थी. उसे पहली जीत अपने छठे मुकाबले में मिली, जब उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने घर यानी दिल्ली में ही हराया था.

दिल्ली कैपिटल्स को रोकना नामुमकिन लग रहा

यह जीत दिल्ली के लिए काफी अहम रही. उसने यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक कुल 10 मैच खेले, जिसमें से 4 मुकाबले जीत लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अब अपनी रफ्तार पकड़ ली है. यदि बात करें प्लेऑफ की तो इस रेस में भी दिल्ली अभी पूरी तरह से बरकरार है. हालांकि उसके लिए अब अपने बाकी बचे चारों मैच करो या मरो वाले रहेंगे.

दिल्ली टीम ने अपने 10वें मुकाबले में विराट कोहली की स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया है. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर में खेला, जिसमें उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की. अब यहां से दिल्ली को रोकना नामुमकिन सा लग रहा है, क्योंकि उसके खिलाड़ियों ने भी अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है.

Advertisement

जिस तरह से दिल्ली की टीम खेल रही है, उससे लग रहा है कि वह अपने बाकी बचे 4 मैचों में भी आसानी से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. ओपनर फिल सॉल्ट, कप्तान डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल, अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव यादव ने वॉर्निंग दी है कि अब अगले मैचों में कोई नहीं बचेगा.

दिल्ली इस फॉर्मूले से फाइलन में पहुंच सकती है 

2015 सीजन में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती 6 में से एक मैच जीता था. इस बार दिल्ली के साथ भी ऐसा ही हुआ था. मगर 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद दूसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया था. इस बार दिल्ली की टीम अब तक जिस तरह खेली है, वो यही दर्शाता है कि 2015 में मुंबई वाला कारनामा अब दिल्ली की टीम करना चाहती है.

2015 में मुंबई की टीम ने शुरुआती 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता था. मगर उसके बाद ग्रुप स्टेज में हुए 8 में से सिर्फ एक ही मैच गंवाया था. इस तरह उसने प्लेऑफ में जगह बनाई. यहां से फिर उसने क्वालिफायर-1 जीता और आखिर में खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराकर खिताब जीता था.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement