इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने जीत के साथ अपने सफर का अंत किया है. उसने अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को 5 विकेट करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया.
इसका फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हुआ, जिसने दिल्ली की हार के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मुंबई की जीत के हीरो टिम डेविड रहे, जिन्होंने 11 बॉल पर आतिशी पारी खेलते हुए 34 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जमाए.
डु प्लेसिस ने किया टिम डेविड को मैसेज
मैच के बाद टिम डेविड ने खुलासा किया कि आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें मैसेज किया था. इस मैसेज में क्या था उन्होंने यह भी बताया. मैच के बाद टिम डेविड ने कहा, 'जीत के साथ सीजन को खत्म करना शानदार अनुभव है. पिच पर बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल था. बॉल रुककर आ रही थी. ईशान किशन ने मुझसे कहा था कि इस पिच पर खेलना थोड़ा कठिन है. मैं बॉल को ठीक से टाइम करने की कोशिश कर रहा था.'
टिम डेविड ने कहा, 'मैच वाले दिन सुबह मुझे फाफ डु प्लेसिस का मैसेज आया था. इस मैसेज में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ की फोटो थी. तीनों ने मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए MI टीम की ही जर्सी पहन रखी थी.'
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद दिल्ली टीम को 159 रनों पर ही रोक दिया. रोवमैन पॉवेल ने 34 बॉल पर 43 और ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 3 और रमनदीप सिंह ने 2 विकेट झटके.
जवाब में मुंबई टीम ने 5 बॉल शेष रहते 160 रन बनाते हुए 5 विकेट से यह मैच जीत लिया. ओपनर ईशान किशन ने 35 बॉल पर 48 रन, डेवॉल्ड ब्रेविस ने 33 बॉल पर 37 और टिम डेविड ने 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर मैच जिताया. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.