scorecardresearch
 

Shreyas Iyer IPL 2022: ‘अच्छा होता मैं सारे टॉस हारता..’, हार से निराश श्रेयस अय्यर ऐसा क्यों बोले?

आईपीएल 2022 में शनिवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की करारी हार हुई. हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम पिच को समझ नहीं पाई और बॉलिंग-बैटिंग में फेल साबित हुई.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (photo: iplt20.com)
Shreyas Iyer (photo: iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में कोलकाता की करारी हार
  • श्रेयस अय्यर बोले- लखनऊ ने हर क्षेत्र में मात दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की करारी हार हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने यहां 75 रनों से जीत दर्ज की. कोलकाता की टीम अब प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है. इस करारी हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश दिखे. 

श्रेयस अय्यर ने यहां मैच के बाद कहा कि मैंने अभी तक कई टॉस जीते हैं, लेकिन अच्छा होता कि वो टॉस हारते ताकि सामने वाली टीमों को फैसला करने का मौका मिलता. 

लखनऊ के हाथों 75 रनों की हार मिलने पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम बॉलिंग और बैटिंग दोनों जगहों पर मात खा गए. लखनऊ ने पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग की, साथ ही उनकी शुरुआत भी काफी अच्छी हुई थी. हमने मिडिल ओवर्स में कुछ वापसी की, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा कि हम पिच को पड़ने में नाकाम साबित हुए. पिच दो तरह से व्यवहार कर रही थी और बॉल रुककर आ रही थी. ये 150-160 तक का विकेट था, लेकिन हमने ज्यादा रन गंवा दिए. 

आखिरी में श्रेयस अय्यर हंसते हुए बोले कि हमने कई टॉस जीते हैं लेकिन अच्छा होता कि वो टॉस मैं हार जाता. हालांकि, हम खेल में अपना बेसिक्स सही नहीं रख पाए. पावरप्ले और डेथ ओवर्स में हमें सुधार लाना होगा. हमारी कोशिश होगी कि आगे के मैच में हम सुधार ला पाएं. 

Advertisement

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 176 का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ऑलआउट हो गई और सिर्फ 101 रन ही बना पाई.  

 

Advertisement
Advertisement