इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब पांच बार जीत चुकी मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अभी तक एक जीत के लिए तरस रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है. कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.
संजय मांजरेकर का कहना है कि उन्हें लगा था कि इस सीजन के शुरुआत से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ देंगे, जिस तरह विराट कोहली ने किया था. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कायरन पोलार्ड को कप्तानी दे देनी चाहिए थी.
मुंबई के ही संजय मांजरेकर का कहना है कि कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए काफी कुछ चीज़ें जोड़ते हैं. इसलिए मुझे लगता था कि रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे. पोलार्ड के पास सभी खूबी हैं, जो लंबे छक्के लगाते हैं और नाजुक मोड़ पर टीम के लिए गेम भी बदलते हैं.
संजय मांजरेकर ने कहा है कि पिछले तीन-चार सीजन में रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड खराब रहा है, उनका औसत भी 30 से नीचे आने लगा है और स्ट्राइक रेट भी वह 150 तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लेकिन जब वह टीम इंडिया के खेलते हैं, तब उनके नंबर काफी बेहतर होते हैं. अगर रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्री होकर खेलते हैं, तब मुंबई इंडियंस को काफी फायदा होगा.
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, उनकी अगुवाई में ही मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है. रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन में आईपीएल में कोई धमाल नहीं मचा पाए हैं.
रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड (आईपीएल)
• 2022- 4 मैच, 80 रन, 20.00 औसत
• 2021- 13 मैच, 381 रन, 29.30 औसत
• 2020- 12 मैच, 332 रन, 27.66 औसत
• 2019- 15 मैच, 405 रन, 28.92 औसत
• 2018- 14 मैच, 286 रन, 23.83 औसत
• 2017- 17 मैच, 333 रन, 23.78 औसत