scorecardresearch
 

Rohit Sharma Birthday IPL 2022: ‘बर्थडे बॉय’ रोहित नहीं कर पाए कमाल, विकेट गिरने पर निराश हो गईं रीतिका

रोहित शर्मा के बर्थडे पर फैन्स उनसे एक बड़ी पारी की आस लगाए बैठे थे. लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने, इस दौरान उनकी वाइफ रीतिका का रिएक्शन वायरल हो गया.

Advertisement
X
Ritika-Rohit (@IPL)
Ritika-Rohit (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 2 रन बना पाए रोहित
  • बर्थडे पर फैन्स लगाए बैठे थे बड़ी पारी की उम्मीद

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 30 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया. इस दिन मुंबई इंडियंस का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला भी रहा, ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि इस दिन रोहित शर्मा कोई बड़ा धमाल मचाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए और उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला जारी रहा. रोहित शर्मा जब आउट हुए तब स्क्रीन पर उनकी वाइफ रीतिका का रिएक्शन दिखाया गया. 

रविचंद्रन अश्विन की बॉल को खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा ने जैसे ही बल्ला घुमाया और बॉल हवा में चली गई, तभी रीतिका का रिएक्शन टेंशन वाला हो गया था. रीतिका ने अपनी उंगलियां को क्रॉस कर लिया था और कैच छूटने की दुआ मांगती रहीं. लेकिन रोहित शर्मा आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे. 

35 साल के हुए रोहित शर्मा की इस सीजन में खराब फॉर्म चल रही है, ऐसे में उनके लिए बर्थडे यादगार साबित नहीं हो सका. अभी तक आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा ने 9 मैच खेले हैं, इनमें वह सिर्फ 155 रन ही बना पाए हैं. रोहित शर्मा का एवरेज इस दौरान सिर्फ 17 का ही रहा.

बता दें कि मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बर्थडे पर बधाइयों का तांता लगा रहा. सोशल मीडिया पर पूरे दिन Happy Birthday Rohit ट्रेंड में रहा, फैन्स ने अपने फेवरेट कप्तान को बधाई दी. साथ ही टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने रोहित को बर्थडे विश किया. 

रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जीता है, लेकिन इस बार टीम अपने शुरुआती 8 मैच गंवा चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement