scorecardresearch
 

Harshal-Riyan Fight IPL 2022: रियान-हर्षल में जबरदस्त बहस, आखिरी बॉल पर सिक्स के बाद भिड़े! Video

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने थी, उस वक्त मैदान पर दो खिलाड़ियों में तीखी बहस हो गई. रियान पराग और हर्षल पटेल दोनों ही एक-दूसरे से भिड़ गए.

Advertisement
X
Harshal Patel-Riyan Parag Fight (@IPL)
Harshal Patel-Riyan Parag Fight (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान-बेंगलुरु मैच के दौरान भिड़े खिलाड़ी
  • पारी खत्म होने के बाद रियान-हर्षल में बहस

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 26 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गरमा-गरमी भी देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 144 रनों का स्कोर बनाया. राजस्थान के रियान पराग की फिफ्टी के दमपर ये स्कोर बन पाया, लेकिन आखिरी बॉल पर छक्का मारने के बाद रियान की हर्षल पटेल से तीखी बहस हो गई. 

पारी खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें वापस पवेलियन में जा रही थीं, उसी वक्त ये लड़ाई हुई. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और दोनों आक्रामक तरीके से एक-दूसरे की ओर बढ़े. 
 

इस बीच अन्य खिलाड़ियों ने दखल दिया और दोनों को अलग किया. राजस्थान रॉयल्स के एक प्लेयर ने ही हर्षल पटेल को दूर करने की कोशिश की, ताकि दोनों खिलाड़ियों की बहस रुक सके. 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिरी ओवर में आरसीबी की ओर से बॉलिंग का जिम्मा हर्षल पटेल ने ही संभाला था. आखिरी ओवर में कुल 18 रन बने, इसमें रियान पराग ने दो छक्के लगाए, एक चौका और दो रन दौड़कर लिए. आखिरी बॉल पर जब छक्का लगा, उसके बाद ही दोनों की बहस शुरू हुई. 

अगर रियान पराग की बात करें तो उनकी 56 रनों की पारी के दमपर ही राजस्थान रॉयल्स इस मैच में 144 के स्कोर तक पहुंच पाई. रियान पराग ने 31 बॉल में 56 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रियान पराग ने इसके बाद फील्डिंग करते हुए कुछ कैच भी पकड़े. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में 29 रनों से बेंगलुरु को मात दी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement