इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा ऐलान किया है. आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान घोषित किया है. शनिवार को बड़े इवेंट में टीम ने इसका ऐलान किया, साथ ही नई जर्सी भी लॉन्च की.
विराट कोहली अभी तक इस टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उन्होंने पिछले साल कप्तानी से इस्तीफा दिया था. ऐसे में अब आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में नए सीजन में प्रवेश करेगी. RCB ने मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था.
The Leader of the Pride is here!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
Captain of RCB, @faf1307! 🔥#PlayBold #RCBCaptain #RCBUnbox #ForOur12thMan #UnboxTheBold pic.twitter.com/UfmrHBrZcb
बेंगलुरु में लाइव इवेंट में नए कप्तान का ऐलान किया गया है और आरसीबी के फैन्स की भीड़ उमड़ी है. यहां फैन्स विराट को कप्तान बनाने की मांग कर रहे थे. आपको बता दें कि आरसीबी ने इससे पहले ही अपने दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को मेंटर बनाने का ऐलान कर दिया था.
कौन-कौन रहा है आरसीबी का कप्तान?
विराट कोहली- कुल मैच 140, जीत 64, हार 69
अनिल कुंबले- कुल मैच 26, जीत 15, हार 11
डेनियल विटोरी- कुल मैच 22, जीत 12, हार 10
राहुल द्रविड़- कुल मैच 14, जीत 4, हार 10
केविन पीटरसन- कुल मैच 6, जीत 2, हार 4
शेन वॉटसन- कुल मैच 3, जीत 1, हार 2
इंडियन प्रीमियर लीग में अगर फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताया है. आईपीएल करियर में फाफ डु प्लेसिस ने कुल 100 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 2935 रन हैं. फाफ के नाम 22 अर्धशतक हैं, जबकि उनका औसत 34.94 का रहा है.
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में अब टीम को उम्मीद रहेगी कि नए कप्तान की अगुवाई में खिताब के सूखे को खत्म करे.