scorecardresearch
 

IPL 2022: जोस बटलर की दबंगई, भारतीय बॉलर के ओवर में ठोके 26 रन, जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में धमाल मचा दिया. बासिल थाम्पी के एक ही ओवर में जोस बटलर ने 26 रन बना डाले.

Advertisement
X
IPL 2022: Jos Buttler
IPL 2022: Jos Buttler
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोस बटलर ने मचाया मुंबई के खिलाफ धमाल
  • एक ही ओवर में बना दिए 26 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की, लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और एक ही ओवर में 26 रन बना डाले. 

राजस्थान रॉयल्स की पारी के चौथे ओवर में जब मुंबई के बासिल थाम्पी बॉलिंग करने आए, तब जोस बटलर उनपर टूट पड़े. जोस बटलर ने इस ओवर में कुल 26 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. 

•    3.1 ओवर- कोई रन नहीं
•    3.2 ओवर- 4 रन
•    3.3 ओवर- 6 रन (101 मीटर)
•    3.4 ओवर- 6 रन
•    3.5 ओवर- 4 रन
•    3.6 ओवर- 6 रन

आपको बता दें कि जोस बटलर ने जब से राजस्थान रॉयल्स में ओपनिंग का जिम्मा संभाला है, तभी से उनका खेल काफी एग्रेसिव हो गया है. जोस बटलर ने इसी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड के इस प्लेयर के नाम अब आईपीएल में 200 से ज्यादा चौके दर्ज हो गए हैं. जबकि उनके छक्कों की संख्या भी 100 के करीब ही है. 

Advertisement

अगर बासिल थाम्पी की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. 28 साल के बासिल थाम्पी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 35 रन देकर तीन विकेट लिए थे. 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसील थाम्पी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा 

 

Advertisement
Advertisement