आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना इस सीजन में बतौर कमेंटेटर हिस्सा हैं. एक लंबे क्रिकेट करियर के बाद सुरेश रैना ने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपने करियर की शुरुआत इसी लीग के साथ की है. वह अपने पुराने साथियों के साथ कमेंट्री बॉक्स के साथ-साथ प्री और पोस्ट मैच शो में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पुराने साथी इरफान पठान भी लंबे समय से यह रोल अदा कर रहे हैं. कोलकाता और पंजाब के मुकाबले के दिन यही दोनों पूर्व खिलाड़ी हिन्दी प्री मैच शो में हिस्सा ले रहे थे.
मुकाबले से पहले दोनों के बीत वार्ता हो रही थी, लेकिन अचानक सुरेश रैना ने कुछ ऐसा कमेंट किया जिससे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान थोड़े नाखुश हो गए.
दरअसल दोनों खिलाड़ी आपस में कोलकाता और पंजाब की टीमों के बारे में बातचीत कर रहे थे. इरफान पठान की बात पूरी होने के बाद सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा को लेकर एक कमेंट किया. इरफान इस मुकाबले में पंजाब का पलड़ा भारी बता रहे थे.
Don’t lie and say April Fool.
Plant a tree and say April Cool. 😎
Love you too @IrfanPathan bhai, All the best for your movie. 🙌 #April— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 1, 2022
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के इस कमेंट के बाद सुरेश रैना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां आप उस टीम के लिए खेले भी हुए हैं, और प्रीति जिंटा उस टीम की मालकिन भी हैं.'
रैना के इस कमेंट के बाद इरफान पठान ने भी उन्हें अप्रैल फूल बनाने के बारे सोचते हुए नाराजगी जाहिर की. और वह सेट से दूर बैठ गए. जिसके बाद सुरेश रैना उनके पास उन्हें मनाने के लिए जाते हैं. तभी इरफान हंसते हुए सेट पर वापस आते हैं और अप्रैल फूल का जिक्र करते हैं.
इस मौके में कुछ वक्त तक एंकर के साथ-साथ सुरेश रैना भी काफी हैरान थे. हालांकि इरफान के इस कमेंट पर भी सुरेश रैना ने जवाब दिया और कहा, 'न झूठ बोलिए, न अप्रैल फूल बनाइए, एक पेड़ लगाकर कहिए अप्रैल कूल.' अक्सर पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री के साथ-साथ कई मौकों पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं.