scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah Bowling IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने बॉल से उगली आग...9 बॉल में झटके 5 विकेट, करियर का बेस्ट फिगर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह पूरे रंग में दिखाई दिए. अपने चार ओवर के स्पेल में बुमराह ने सिर्फ 10 रन दिए और पांच विकेट झटक लिए.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah Best Bowling IPL 2022
Jasprit Bumrah Best Bowling IPL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह का कमाल
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ झटके 5 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट झटके और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. जसप्रीत बुमराह का टी-20 क्रिकेट में यह बेस्ट फिगर है. 

जसप्रीत बुमराह ने यहां अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए, जिसमें एक ओवर मेडन भी शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने 18 बॉल डॉट डालीं और अपने पूरे स्पेल में सिर्फ एक ही चौका दिया. बुमराह अपने इस स्पेल के दौरान पूरे जोश में दिखे और जमकर बल्लेबाजों की खबर ली. 

जसप्रीत बुमराह ने जो पांच विकेट लिए, वो सिर्फ उनकी बॉलिंग में 9 बॉल के अंतर में आए. इसी स्पेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी.

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट- 
•    14.2 ओवर- आंद्रे रसेल को पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया. 
•    14.5 ओवर- नीतीश राणा को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया.
•    17.1 ओवर- शेल्डन जैक्सन को डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट करवाया.
•    17.3 ओवर- पैट कमिंस को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया.
•    17.4 ओवर- सुनील नरेन को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया.


जसप्रीत बुमराह ने इस शानदार स्पेल से कई रिकॉर्ड भी बनाए. टी-20 क्रिकेट में यह उनका पहला फाइवर है, साथ ही टी-20 क्रिकेट में यह उनका सबसे बेहतर स्पेल हो गया है. इतना ही नहीं आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पेल में यह टॉप-5 में शामिल हुआ है. 

 


जसप्रीत बुमराह के टी-20 में बेस्ट फीगर
•    10 रन देकर 5 विकेट- बनाम कोलकाता, 2022
•    14 रन देकर 4 विकेट- बनाम दिल्ली, 2020
•    20 रन देकर 4 विकेट- बनाम राजस्थान, 2020

आईपीएल इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर
•    अल्जारी जोसेफ- 3.4 ओवर, 12 रन देकर 6 विकेट, 2019
•    सोहेल तनवीर- 4 ओवर, 14 रन देकर 6 विकेट, 2008
•    एडम जैम्पा- 4 ओवर, 19 रन देकर 6 विकेट, 2016
•    अनिल कुंबले- 3.1 ओवर, 5 रन देकर 5 विकेट, 2009
•    जसप्रीत बुमराह- 4 ओवर- 10 रन देकर 5 विकेट, 2022

पारी खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यह अच्छा दिन था, आपकी कोशिश होती है कि आप प्रेजेंट टाइम में ही रहें. जब अच्छी बॉलिंग हो रही थी, तब उन्होंने ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश की. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement