Abhijeet Tomar KKR vs LSG IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपना आखिरी मैच हारकर बाहर हो गई है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने कोलकाता को 2 रनों से शिकस्त दी. इस 'करो या मरो' के मैच में केकेआर टीम ने एक प्लेयर को डेब्यू कराया था, जो खुद पर ही भारी पड़ गया.
दरअसल, इस मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसी दौरान पता चला कि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अजिंक्य रहाणे की जगह नए प्लेयर 27 साल के अभिजीत तोमर को डेब्यू का मौका दिया है. बस यहीं मैनेजमेंट से गड़बड़ हो गई. इस बड़े मैच में ऐसा एक्सपेरिमेंट उन पर ही भारी पड़ गया.
इस बड़े मैच में क्या हुई अभिजीत से गलती?
बैटिंग करने उतरी लखनऊ टीम के लिए कप्तान राहुल के साथ विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक ने ओपनिंग की. पारी के तीसरे ओवर में डिकॉक 12 रन पर खेल रहे थे. तभी उमेश यादव के ओवर की दूसरी बॉल डिकॉक के बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ हवा में चली गई. वहां खड़े अभिजीत के पास डेब्यू मैच में बड़ा कैच लपकने का मौका था, लेकिन यहीं उनसे गलती हो गई. वह बॉल को जज नहीं कर पाए और कैच टपका दिया.
फिर क्या था. यह जीवनदान केकेआर को 128 रन भारी पड़ गया और इसके बाद डिकॉक ने 70 बॉल 140 रनों की पारी खेल दी. इसके बदौलत लखनऊ टीम ने बगैर विकेट गंवाए 210 जड़ दिए. यदि अभिजीत यह कैच ले लेते और डिकॉक 12 रन पर आउट हो जाते, तो मैच की दशा और दिशा कुछ और ही होती. इस तरह यह डेब्यू मैच अभिजीत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. उन्होंने डेब्यू मैच में ही अपनी ही टीम की लुटिया डुबो दी.
— Harry (@Harry66741437) May 18, 2022
बैटिंग में भी भरपाई नहीं कर सका यह डेब्यूटेंट
इसका असर अभिजीत की बैटिंग पर भी पड़ा. केकेआर ने यह गलती भुलाते हुए उन्हें ओपनिंग भेजा, लेकिन वह यहां भी लुटिया डुबोते ही दिखे. उन्होंने 8 गेंदें खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए और चलते बने. यदि वह कैच छोड़ने की गलती की भरपाई बैटिंग में करते, तो भी टीम का कुछ भला हो सकता था, क्योंकि केकेआर सिर्फ 2 रन के मार्जिन से हारी है.
लखनऊ ने कोलकाता को 2 रनों से हराया
मैच में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बगैर कोई विकेट गंवाए 210 रन बनाए थे. क्विंटन डिकॉक ने 70 बॉल पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कप्तान केएल राहुल ने 51 बॉल पर 68 रन बनाए. जवाब में कोलकाता टीम 8 विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच गंवा दिया.