scorecardresearch
 

IPL 2022: जब मिले दो पूर्व कप्तान, प्रैक्टिस सेशन में साथ आए कोहली-धोनी

विराट कोहली और एमएस धोनी आईपीएल 2022 में बतौर बल्लेबाज शिरकत करेंगे. सीएसके ने जडेजा जबकि आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान नियुक्त किया है.

Advertisement
X
कोहली-धोनी (twitter)
कोहली-धोनी (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 का आगाज 26 मार्च को
  • धोनी और कोहली पर रहेंगी निगाहें

आईपीएल 2022 का शनिवार को आगाज होने वाला है. इसी कड़ी में वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जहां चेन्नई सुपर किंग्स नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई में नई शुरुआत करना चाहेगी. वहीं श्रेयस अय्यर भी कोलकाता की पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली और धोनी साथ दिखाई दे रहे हैं. आरसीबी ने ट्विटर पर दोनों की तस्वीर शेयर की है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार को एक ही वेन्यू पर अभ्यास किया.

विराट कोहली और एमएस धोनी ने एक दशक तक ड्रेसिंग रूम साझा किया है. कोहली ने धोनी के नेतृत्व में भारत में पदार्पण किया था और 2012 में नेतृत्व समूह का हिस्सा बने. कोहली ने 2015 में टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला. फिर जनवरी 2017 में विराट कोहली टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने थे.

दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में बतौर बल्लेबाज शिरकत करेंगे. सीएसके के अब तक के एकमात्र फुलटाइम कप्तान धोनी ने 24 मार्च को पद छोड़ दिया था. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया है. धोनी चार बार के आईपीएल विजेता कप्तान हैं और उनके नाम एक कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है.

Advertisement

उधर, कोहली ने आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने 2013 में फुलटाइम कप्तान के रूप में पदभार संभाला था. फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस पर 7 करोड़ रुपये की बड़ी राशि खर्च की और उन्हें टीम का प्रभार सौंपा है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस ने 10 में से 9 सीजन में धोनी के नेतृत्व में खेला है.

सीएसके और आरसीबी ग्रुप-बी में हैं और लीग चरण के दौरान दोनों टीमें दो बार भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. फिर 4 मई को पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर टकराएंगी. आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई को खेला जाना है.

 

Advertisement
Advertisement