scorecardresearch
 

RCB vs RR: जोस बटलर का कैच छोड़ना RCB को पड़ा था भारी, अगली बॉल पर ही उड़ा दिया छक्का

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें बटलर का भी नाम शामिल था. बटलर ने अबतक 68 आईपीएल मुकाबलों में 2173 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
Jos Buttler
Jos Buttler
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में RCB- राजस्थान के बीच मुकाबला
  • जोस बटलर ने खेली शानदार पारी

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ महज 47 गेंदों पर नाबाद 70 रन कूट डाले. बटलर की इस शानदार पारी में छह गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

वैसे बटलर को इस पारी के दौरान कुछ जीवनदान भी मिले. पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया. फिर ओवर की  चौथी गेंद पर डेविड विली ने डीप स्क्वायर लेग पर बटलर का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. इसके बाद जले पर नमक छिड़कते हुए बटलर ने अगली गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रनोंं के लिए भेज दिया.

मुंबई के खिलाफ जड़ा था शतक

जोस बटलर आईपीएल 2022 में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के पिछले मुकाबले में बटलर ने मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 68 गेंद पर 100 रनोंं की शानदार पारी खेली थी. बटलर ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के उड़ाए थे.

Advertisement

आरसीबी को मिला था 170 का टारगेट 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट पर 169 रन बनाए थे. जोस बटलर ने नाबाद 70 रनोंं की पारी खेली. वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 31 गेंदों पर 42 रनोंं की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. हेटमेयर और बटलर ने  चौथे विकेट के लिए नाबाद 83 रनोंं की साझेदारी की. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा और डेविड विली ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया.

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें बटलर का भी नाम शामिल था. बटलर ने अबतक 68 आईपीएल मुकाबलों में 2173 रन बनाए हैं. इस दौरान इस इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से दो शतक और 12 अर्धशतक निकले.

 

Advertisement
Advertisement