आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को होने वाले अपने अगले मुकाबले से पहले एक अच्छी खबर मिली है. दिल्ली टीम के दो स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. दिल्ली को गुजरात के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
डेविड वॉर्नर, एनरिक नोर्किया सेलेक्शन के लिए उपलब्ध
शेन वॉटसन ने कहा, 'डेविड वॉर्नर आइसोलोशन के बाद अब बाहर हैं, इसलिए वह निश्चित रूप से अगले गेम के लिए चयन के लिए उपलब्ध है, जो हमारे लिए बहुत अच्छा संकेत है. एनरिक नॉर्किया की रिकवरी पिछले कुछ हफ्तों में जब से वह भारत आए हैं अविश्वसनीय रूप से अच्छी चल रही है और उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है, वह भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे.'
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लंबा वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बिताने के बाद एक बार फिर अपनी पहली IPL टीम दिल्ली के लिए मैदान में उतरेंगे. हैदराबाद से पहले वॉर्नर ने अपने लीग करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी. डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटे गए थे, जहां वह शेन वॉर्न के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके बाद ही वह भारत आकर दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ गए थे.
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया लंबे समय से हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से मैदान से बाहर हैं. नोर्किया ने टी-20 विश्व कप के बाद से किसी भी तरह के क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. वह भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. नोर्किया और वॉर्नर की वापसी दिल्ली के लिए एक बेहतर खबर है. गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली जल्द से जल्द अपने इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद कर रही थी.