आईपीएल के 15वें सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत दिलाई. कमिंस ने हमवतन गेंदबाज डैनियल सैम्स के एक ओवर में 34 रन ठोक दिए. इससे पहले इसी मैच में कमिंस के एक ओवर में कीरोन पोलार्ड ने 3 छक्के जड़ दिए थे. बाद में कमिंस ने अपना गुस्सा सैम्स की गेंदों पर उतार दिया.
कोलकाता के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने महज 19 मिनट क्रीज पर बिताकर 15 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के जड़कर 56 रन बनाए. इस दौरान कमिंस ने 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़कर सबसे तेज फिफ्टी के IPL रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
डैनियल सैम्स: अब तक IPL में रहे फेल
29 वर्षीय डैनियल सैम्स बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुके हैं, हालांकि उनका आईपीएल में प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है. वह मुंबई इंडियंस से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. सैम्स ने अब तक आईपीएल के 8 मुकाबले खेले हैं. सैम्स ने इस दौरान अब तक 29 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 10 की इकॉनमी से 292 रन खर्च किए. उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिल पाए.
बिग बैश में शानदार प्रदर्शन को देखकर मुंबई इंडियंस ने उन पर 2.6 करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन अब तक मुंबई को इस इन्वेस्टमेंट का कोई रिटर्न नहीं मिला है. सैम्स ने दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में भी 4 ओवरों में 57 रन खर्च किए थे. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डैनियल सैम्स अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी-20 मुकाबले खेले हैं, इन मुकाबलों में भी सैम्स का प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने 7 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 10 की इकॉनमी से 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
घरेलू क्रिकेट में मारी है बाजी
2020 में भारत के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले डैनियल सैम्स को 2021 टी20 विश्व कप टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी जगह मिल चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में डैनियल सैम्स गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 77 टी-20 मुकाबलों में 8.6 की इकॉनमी के साथ 88 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं बल्ले से 150 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं. सैम्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 98 रन है.