इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार शाम को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की हार हुई है. गुजरात टाइटन्स (GT) ने लगातार दूसरा मैच जीता है और दिल्ली को 14 रनों से मात दी है. गुजरात ने दिल्ली को 172 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन दिल्ली की टीम 157 रन ही बना पाई.
दिल्ली को शुरुआत में ही लगे थे झटके
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बढ़िया नहीं हुई थी और पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे. टिम सिफर्ट, पृथ्वी शॉ, मंदीप सिंह शुरुआती पांच ओवर में ही वापस लौट गए थे. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 29 बॉल में 43 रनों की पारी खेली और 7 चौके लगाए.
पंत के अलावा दिल्ली की ओर से ललित यादव ने 25 रन, रॉवमैन पावेल ने 20 रनों की पारी खेली. हालांकि, कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत ने भी मैच के बाद यही कहा कि बल्लेबाजी यूनिट की कमजोरी के कारण हमने मैच गंवाया है.
गुजरात के शुभमन गिल ने दिखाया दम
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया था. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे. गुजरात को पहले ही ओवर में झटका लगा था, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. शुभमन ने 46 बॉल में 84 रनों का पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए, डेविड मिलर ने 20 रन बनाए. आखिर में राहुल तेवतिया के बनाए गए धुआंधार 14 रनों की बदौलत टीम 171 तक पहुंच पाई.
प्वाइंट टेबल में गुजरात ने लगाई छलांग
गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बेहतरीन रही है, लगातार दो जीत के बाद गुजरात प्वाइंट टेबल में टॉप 3 में बनी हुई है. दो मैच जीत के साथ गुजरात के 4 प्वाइंट हैं और 0.495 का नेट रनरेट है. गुजरात से आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ही हैं, दोनों टीमों के चार-चार प्वाइंट ही हैं.