भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ ने भारत की महिलाओं के दर्द का मजाक उड़ाते हुए देश की गरिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब पाकिस्तान ने फहीम अशरफ को एशिया कप की टीम में चुन लिया है. वह 14 सितंबर को भारत के खिलाफ खेल सकते हैं. इस घटनाक्रम के बाद यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हम क्रिकेट खेलेंगे.