भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी को नहीं हटाया गया तो वह एशिया कप नहीं खेलेगा। ICC के इनकार के बाद पाकिस्तान के लिए 'एक तरफ कुआं दूसरी तरफ खाई' जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अगर पाकिस्तान बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलता है, तो वह अंकों के हिसाब से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और उसे आर्थिक नुकसान भी होगा.