एशिया कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने मैच रेफरी को हटाने की धमकी दी थी. टीम ने कहा था कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो वे यूएई से मैच नहीं खेलेंगे. शाम 6 बजे खबर आई कि टीम होटल से नहीं निकली, जबकि बस लॉबी में खड़ी थी. 6:10 तक किट बस में पहुँच चुकी थी, लेकिन पीसीबी ने टीम को होटल में रुकने को कहा. शाम 6:40 पर पीसीबी चीफ की मीटिंग की खबर आई और 7 बजे तक टीम को स्टेडियम जाने के लिए कह दिया गया.