ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. सैमी ने कहा कि इस मामले में न्याय होना जरूरी है, लेकिन इसके लिए सही प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
डैरेन सैमी ने कहा- मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हम सभी मीडिया में चल रही बातों से वाकिफ हैं. मैं अपने खिलाड़ियों के बहुत करीब हूं और लगातार उनसे बातचीत कर रहा हूं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक रहे.
उन्होंने आगे कहा- हम न्याय में विश्वास रखते हैं, हम ऐसी कम्युनिटी हैं जो चाहती है कि न्याय जरूर मिले, लेकिन इसके लिए एक प्रोसेस होता है. हम सुनिश्चित करेंगे कि सही सिस्टम के तहत पूरा मामला सुलझे. बतौर कोच और क्रिकेट बोर्ड, मैं चाहता हूं कि सभी के साथ न्याय हो.
सैमी ने आगे कहा- अभी तक ये सिर्फ आरोप हैं. हम जानते हैं कि जस्टिस प्रोसेस का अपना समय और तरीका होता है, इसलिए हमें इंतजार करना होगा जब तक सच्चाई सामने न आ जाए.
जब सैमी से पूछा गया कि क्या क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को इस मामले में खुद जांच शुरू करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा- मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मुझे भरोसा है कि बोर्ड इस मामले में सही प्रक्रिया अपना रहा होगा.
इससे पहले CWI के एक प्रवक्ता ने कहा था कि क्रिकेट वेस्टइंडीज को इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना या शिकायत नहीं मिली है, इसलिए फिलहाल हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
क्या है पूरा मामला
वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी पर रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इसी पर कोच डैरेन सैमी ने प्रतिक्रिया दी. कैरेबियन न्यूज वेबसाइट 'Kaieteur News' की रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 11 महिलाओं, जिनमें एक किशोरी भी शामिल है, उसने खिलाड़ी पर रेप, यौन उत्पीड़न या जबरन अशोभनीय व्यवहार के आरोप लगाए हैं. खासकर गयाना में कुछ शिकायतें तो पुलिस के पास भी पहुंची हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस पूरे मामले को दबाने की कोशिशें की गई हैं.
कब है वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट?
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रन से हराया था.