scorecardresearch
 

'Ee Sala Cup...' RCB के IPL चैम्प‍ियन बनने पर व‍िजय माल्या का पोस्ट VIRAL, इस तिकड़ी को किया याद

Vijay Mallya RCB post viral: IPL 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के पहले मालिक विजय माल्या का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
Royal Challengers Bengaluru’s captain Rajat Patidar and Virat Kohli celebrate after winning the Indian Premier League 2025 T20 final (PTI Photo/Arun Sharma)
Royal Challengers Bengaluru’s captain Rajat Patidar and Virat Kohli celebrate after winning the Indian Premier League 2025 T20 final (PTI Photo/Arun Sharma)

Vijay Mallya RCB post viral: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया. क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हास‍िल किए, जिससे पूरा मैच ही RCB के पक्ष में मुड़ गया. 

इस ऐतिहासिक पल के साथ ही सोशल मीडिया पर टीम के पहले मालिक विजय माल्या का एक भावुक पोस्ट वायरल हो रहा है. विजय माल्या ने RCB की शुरुआत के दिनों में टीम के मालिक के रूप में काम किया था. उन्होंने विराट कोहली, क्रिस गेल और AB डीविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया और टीम की नींव मजबूत की. 

IPL

हालांकि, उनके दौर में RCB को तीन बार फाइनल में हार झेलनी पड़ी. 2009, 2011 और 2016 में. RCB की यह हार काफी दर्दनाक थीं और टीम के फैन्स के लिए भी निराशाजनक पल थे.  अब जब RCB ने आखिरकार 2025 में पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली, तो विजय माल्या की भावनाएं भी सामने आ गईं. उनका पोस्ट इस जीत की अहमियत और बरसों के इंतजार का दर्द साफ दिखाता है. 

Advertisement

RCB की जीत के बाद विजय माल्या ने लिखा- जब मैंने RCB टीम बनाई थी, तभी से मेरा सपना था कि IPL की ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे उस समय विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में लेने का मौका मिला, और ये बहुत खास बात है कि वो 18 सालों तक RCB से जुड़े रहे. 

मुझे ये सम्मान भी मिला कि मैंने क्रिस गेल (Universe Boss) और एबी डिविलियर्स (Mr. 360) जैसे महान खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. ये दोनों RCB के इतिहास का अहम हिस्सा हैं.  अब आखिरकार RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस सपने को सच किया.  RCB के फैन्स सबसे बेहतरीन हैं और वे इस जीत के हकदार भी.  Ee Sala Cup Bengaluru Baruthe (इस बार कप बेंगलुरु आ गया!)...
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement