Vaibhav Suryavanshi- MS Dhoni Memes: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ RR ने सीजन में चार जीत हासिल की, जबकि CSK को 13 मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ी.
इस मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी द्वारा एमएस धोनी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई यूजर्स ने वैभव सूर्यवंशी के इस रवैये की तारीफ की, वहीं कमेंट्री कर रहे सबा करीम ने तो यहां तक कहा कि यह वैभव का संस्कार दिखाता है. इस दौरान यूजर्स ने कई मजेदार फनी मीम्स भी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा- धोनी कह रह होंगे, जिय हो बिहार के लाला...
Dhoni be like - Jiya ho Bihar ke Lala pic.twitter.com/QgjqFQ9WDE
— Sagar (@sagarcasm) May 20, 2025
Dhoni in CSK dressing room now#CSKvRR #CSKvsRR pic.twitter.com/bI3hutlfrO
CSK बनाम RR के मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रहे. उन्होंने 33 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान रॉयल्स के 'प्लेयर ऑफ द मैच' आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए.
— Dogesh (@dogesh_bhai) May 20, 2025
Vaibhav Suryavanshi ka aura hoga school me ab 🥵#CSKvRR pic.twitter.com/EQd2TpmQEN
— Rajabets 🇮🇳👑 (@rajabetsindia) May 20, 2025
Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni #CSKvsRR pic.twitter.com/Qk7Nhzd684
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 20, 2025
वहीं एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि जिस तरह से वैभव ने धोनी के पैर छुए उससे उनके संस्कार उम्र से बड़े दिखते हैं.
Vaibhav Suryavanshi touching the feet of MS Dhoni after the match ❤️#CSKvsRR pic.twitter.com/WiNpZem38M
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🦇 (@printf_meme) May 20, 2025
RR vs CSK के IPL 2025 मैच में क्या हुआ?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए. आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए. डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (39 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं. राजस्थान के लिए युधवीर सिंह ने 3 विकेट लिए और आकाश मधवाल ने भी 3 विकेट चटकाए.
रनचेज करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. संजू सैमसन ने 41, यशस्वी जायसवाल ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाए. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने एक निराशाजनक सीजन का अंत पॉजिटिव तरीके से किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक और हार बन गई.