ENG vs IND Test series 2025 Playing 11: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 को लेकर बड़े और महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं. गंभीर ने यह संकेत 5 जून को टीम इंडिया के इंग्लैंड रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस दिए. जहां उनके साथ टीम इंडिया के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी मौजूद थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का पुरजोर समर्थन किया.
गंभीर ने मुंबई में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की मौजूदगी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जब कोई ढेर सारे रन बनाता है, तो हम उसे 1-2 टेस्ट से नहीं आंकते, अगर किसी ने ढेर सारे रन बनाए हैं, तो हमें उसे मौके देने होंगे. करुण नायर का अनुभव और फॉर्म इंग्लैंड में काम आएगा. भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स (हेडिंग्ले) में खेलना है.
💬💬 It's great for the future of Domestic cricket #TeamIndia Head Coach Gautam Gambhir on Karun Nair's comeback into the Test team 👏👏#ENGvIND | @GautamGambhir | @karun126 pic.twitter.com/z1xCj8Q9qn
— BCCI (@BCCI) June 5, 2025
नायर का टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ही कुछ ही महीनों में उनकी लोकप्रियता कम हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में महज 53 रन बनाए. इसके बाद 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान वह बेंच बैठे रहे और उनको मौका नहीं मिला.
लेकिन नायर ने कभी हार नहीं मानी. वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे. करुण ने काउंटी क्रिकेट में 2023 शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उसके बाद 2024-25 के घरेलू सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया, जिसमें 863 रणजी ट्रॉफी रन शामिल हैं. इन सारे प्रदर्शन की वजह से वह एक बार फिर नोटिस किए गए.
हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाने वाले नायर ने टेस्ट टीम में प्लेइंग 11 की दावेदारी को और मजबूत किया है. वहीं अब जब गंभीर ने सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया है, तो 20 जून को लीड्स (हेडिंग्ले) में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह की संभावना बढ़ती जा रही है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन