scorecardresearch
 

West Indies vs Australia: टेस्ट में डेब्यू के साथ बेटे तेजनारायण ने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा, जड़ दिया करारा छक्का

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में बुधवार से खेला जा रहा है. इसी मैच के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण ने डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी की. साथ ही करियर के पहले सिक्स के मामले में पिता को भी पीछे छोड़ दिया है...

Advertisement
X
Tagenarine Chanderpaul (Getty)
Tagenarine Chanderpaul (Getty)

West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में बुधवार (30 नवंबर) से खेला जा रहा है. इसी मैच के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे तेजनारायण (Tagenarine Chanderpaul) ने डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी की.

अपने डेब्यू टेस्ट में ही तेजनारायण ने अपने दिग्गज पिता को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि छक्कों के मामले में हासिल की है. दरअसल, तेजनारायण ने अपने डेब्यू टेस्ट की अपनी पहली पारी में ही 42वीं बॉल पर करियर का पहला छक्का जमाया.

शिवनारायण ने 28वीं पारी में लगाया था पहला छक्का

जबकि शिवनारायण की बात करें तो वह इस मामले में अपने बेटे से काफी पीछे छूट गए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर का अपना पहला छक्का अपने 18वें मैच और 28वीं पारी में लगाया था. शिवनारायण ने यह छक्का मार्च 1997 में भारत के खिलाफ अनिल कुंबले की बॉल पर जमाया था.

जबकि शिवनारायण के बेटे तेजनारायण ने अपने करियर का पहला छक्का डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ पर्थ में लगाया. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तेजनारायण 73 बॉल पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और 6 चौके जमाए.

Advertisement

लाबुशेन और स्मिथ ने जमाए शानदार दोहरे शतक

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 200) के शानदार दोहरे शतक के बदौलत कंगारू टीम ने 4 विकेट पर 598 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बगैर विकेट गंवाए 74 रन बना दिए. तेजनारायण 47 और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 18 रन बनाकर नाबाद हैं.

6 साल पहले ही शिवनारायण ने लिया था संन्यास

शिवनारायण का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 21 साल का ही रहा है. उन्होंने 2016 में ही संन्यास लिया था. इसके 6 साल बाद अब उनके बेटे ने टीम में दस्तक दी है. 26 साल के तेजनारायण को उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम में एंट्री मिली है. शिवनारायण के बेटे अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक जमा चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement