ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 मुकाबलों का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर (शनिवार) को सिडनी के मैदान पर मुकाबला आयोजित हुआ. इस मैच में न्यूजीलैंड की 89 रनों से शानदार जीत हासिल हुई.
इस अहम मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड टीम की फील्डिंग की तारीफ हो रही है. ग्लेन फिलिप्स ने तो एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इस कैच को अभी से टूर्नामेंट का बेस्ट कैच माना जा रहा है. ग्लेन फिलिप्स ने यह कैच पारी के नौवें ओवर में लपका.
उस ओवर में मिचेल सेंटनर द्वारा फेंकी गई दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की. हालांकि शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद थोड़ी हवा में चिप कर गई. लग रहा था कि बॉल स्वीपर कवर पर खड़े फील्डर से दूर गिर जाएगी. लेकिन डीप में खड़े फिलिप्स के इरादे कुछ और थे. उन्होंने दौड़ लगाई और डाइव फिर दोनों हाथों से एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया. इस कोशिश में फिलिप्स जरूर जमीन पर गिर गए लेकिन उन्होंने बॉल को अपने कब्जे में ही बनाए रखा.
25 साल के ग्लेन फिलिप्स ने साल 2017 में पदार्पण करने के बाद से न्यूजीलैंड की टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. फिलिप्स ने अबतक 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.60 की औसत से 1106 रन बनाए हैं. फिलिप्लस के पास न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है. साल 2020 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में 108 रन बनाए. इस दौरा वह केवल 46 गेंदों में 100 रन तक पहुंच गए, जो टी20 इंटरनेशनल में पांचवां सबसे तेज शतक है.
विकेटकीपिंग-बॉलिंग में भी पारंगत
ग्लेन फिलिप्स ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. 6 वनडे इंटरनेशनल में फिलिप्स ने अब तक 157 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लिए हैं. उन्होंने दो साल पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी भाग लिया था. वह उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग कर सकते हैं.
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे. ओपनर डेविड कॉन्वे ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. कॉन्वे का दूसरे ओपनर फिन एलन ने बखूबी साथ निभाया. एलन ने 5 चौके और तीन छ्क्के की मदद से 16 बॉल में 42 रन बनाए. जिमी नीशम ने भी आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 26 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए.
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर्स में 111 रन पर ढेर गई. ग्लेन मैक्सवेल ने 20 बॉल पर 28 रनों की पारी खेली. वहीं पैट कमिंस ने 18 बॉल का सामना करते हुए कुल 21 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं ट्रेंट बोल्ट को दो सफलताएं हासिल हुईं.