Happy Birthday Syed Kirmani: भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम विकेटकीपर में शुमार सैयद किरमानी आज (29 दिसंबर) 72 साल के हो गए. सैयद किरमानी ऐसे भारतीय विकेटकीपर रहे, जिनकी चपलता एवं चतुराई का जवाब नहीं था. भारत ने जब 1983 वर्ल्ड कप जीता तो उस जीत में सैयद किरमानी का भी अहम रोल रहा था.
किरमानी ने अपना पहला टेस्ट मैच जनवरी 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था. पेस के सामने किरमानी दूर हटकर कीपिंग किया करते थे तो वहीं स्पिनर्स के सामने वह विकेट्स के पास खड़े हो जाया करते थे. आधुनिक युग के विकेटकीपर भी ऐसा करते हैं मगर उस समय किरमानी इस कला में माहिर थे.
....जब बने थे बेस्ट विकेटकीपर
सैयद किरमानी को 1983 वर्ल्ड कप का बेस्ट विकेटकीपर भी चुना गया था. इनाम के तौर पर उन्हें चांदी की गेंद से सुसज्जित गल्व्स मिला जिसके नीचे लिखा था- दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर. उस कप में किरमानी दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर रहे. किरमानी ने 8 मैचों में कुल 14 शिकार किए थे, जिसमें 12 कैच और दो स्टंपिंग शामिल रहे. वेस्टइंडीज के जैफ डुजोन ने सबसे ज्यादा 16 शिकार किए थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले राउंड-रॉबिन मैच में किरमानी ने विकेट के पीछे पांच शिकार किए थे. ये उस समय किसी एक मुकाबले में किसी विकेटकीपर की ओर से सबसे अधिक कैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
137 international matches 👍
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
3,132 international runs 👌
1983 World Cup-winner 🏆
234 dismissals across Tests & ODIs as a wicketkeeper ☝️
Here's wishing Syed Kirmani ji a very happy birthday. 🎂👏#TeamIndia pic.twitter.com/92ILoS9a7e
शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय नाइटवॉचमैन
सैयद किरमानी विकेटकीपिंग के अलावा ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते थे. साल 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी भारत के शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद किरमानी को नाइटवाॅचमैन के रूप में भेजा गया. किरमानी ने मौके का फायदा उठाते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेल दी थी. किरमानी के टेस्ट करियर का यह पहला शतक था. साथ ही, वह नाइटवाॅचमैन बनकर सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है
...जब किरमानी ने लिया विकेट
सैयद किरमानी के नाम इंटरनेशनल मैच में विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. किरमानी ने यह विकेट पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में लिया था. 1983 में पाक टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी. सीरीज का तीसरा मैच नागपुर में खेला गया जोकि ड्राॅ रहा था. उस टेस्ट की चौथी पारी में किरमानी ने भारत की तरफ से दो ओवर्स की गेंदबाजी की थी. ऑफ स्पिनर किरमानी ने तब पाक ओपनर बल्लेबाज अजीम हफीज को बोल्ड किया था.
धोनी के बाद सफलतम भारतीय विकेटकीपर
सैयद किरमानी ने 88 टेस्ट मैचों में दो शतकों और 12 अर्धशतकों के साथ 2759 रन बनाए. विकेटकीपर के तौर पर किरमानी ने टेस्ट में कुल 198 शिकार किए, जिसमें 38 स्टंपिंग थे. भारतीय विकेटकीपर में इनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी ही हैं जिन्होंने 294 शिकार किए. यही नहीं, भारत की ओर से किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकाॅर्ड संयुक्त रूप से किरमानी के नाम ही है.
साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में किरमानी ने छह शिकार किए. भारतीय विकेटकीपर्स में धोनी, साहा और पंत के नाम भी टेस्ट की एक पारी में छह शिकार करने का रिकाॅर्ड है.सैयद किरमानी ने इसके अलावा 49 वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 373 रन बनाए, 27 कैच पकडे़ और 9 स्टंप भी किए.