scorecardresearch
 

KL Rahul: 'सबको लंबा वक्त देते हैं तो राहुल को क्यों नहीं', KL के सपोर्ट में आए सुनील गावस्कर

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ की गई धीमी बल्लेबाजी के बाद केएल राहुल निशाने पर हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनका बचाव किया है और कहा है कि वह अभी चोट से लौटे हैं, ऐसे में उनको थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
KL Rahul (Getty)
KL Rahul (Getty)

एशिया कप में भारतीय टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, इनमें टीम के उप-कप्तान केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेली गई धीमी पारी को लेकर केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर आए, फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर केएल राहुल के अप्रोच पर सवाल खड़े किए. लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल का बचाव किया है. 

केएल राहुल ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 39 बॉल में 36 रन बनाए. वह शुरुआत में काफी स्ट्रगल करते हुए नज़र आए, उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 2 ही छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम का ही रहा. केएल राहुल की आलोचना हुई तो पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर सभी को मौका मिलता है, तो केएल राहुल को भी मिलना चाहिए क्योंकि वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे पर कहा कि केएल राहुल एक क्लास प्लेयर हैं, पिछले कई साल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. अगर आप दूसरे खिलाड़ियों को लंबा वक्त देते हैं, तो केएल राहुल को लंबा वक्त क्यों नहीं दिया जाता है. वह आपके उप-कप्तान हैं, हम सभी को पता है कि वो कैसा खेल सकते हैं. सुनील गावस्कर बोले कि वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें रिदम में आने में कुछ वक्त ज़रूर लग सकता है. 

लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं केएल राहुल

आईपीएल 2022 के बाद केएल राहुल क्रिकेट से दूर ही रहे थे, क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी. वह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाए थे. केएल राहुल ने हाल ही में खत्म हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ से वापसी की और उसके बाद एशिया कप में आ गए.

यहां पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में केएल राहुल पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे, फिर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उनकी धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि वह टी-20 वर्ल्डकप से पहले रंग में आ जाएंगे. 

अगर टी-20 क्रिकेट में केएल राहुल के रिकॉर्ड की बात करें तो वह 58 मैच में करीब 40 की औसत से 1867 रन बना चुके हैं. केएल राहुल के नाम 2 शतक, 16 अर्धशतक हैं. उनका करियर स्ट्राइक रेट 140 के आसपास है. 
 

 

Advertisement
Advertisement