scorecardresearch
 

Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025: श्रीलंका को हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया, सुपर-4 के लिए किया क्वालिफाई, निसांका की फिफ्टी

Asia Cup 2025: एशिया कप में श्रीलंका का सामना हॉन्ग कॉन्ग से हुआ. इस मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से शिकस्त दी. ये श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा था.

Advertisement
X
श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया (Photo: Getty)
श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया (Photo: Getty)

एशिया कप में श्रीलंका को लगातार दूसरी जीत मिली है. सोमवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निजाकत खान की फिफ्टी के दम पर श्रीलंका के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका ने पथुम निसांका की 68 रनों की पारी के दम पर ये लक्ष्य आखिरी ओवर में चेज कर लिया. 

हॉन्ग कॉन्ग को लगातार तीसरे मैच में हार मिली है. वो सुपर-4 की रेस से बाहर हो गया है. वहीं, श्रीलंका ने लगातार दूसरी जीत हासिल करके सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उधर, ग्रुप-ए से टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

ऐसी रही श्रीलंका की पारी

150 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर ही उसे पहला झटका लगा जब कुशल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कामिल मिशारा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन केवल 19 रन बना सके और 62 के स्कोर पर उनका विकेट गिर गया. लेकिन इसके बाद पथुम निसांका और कुशल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. निसांका ने फिफ्टी लगाई. इसके बाद आखिर में वानिंदु हसरंगा ने 9 गेंद में 20 रन जड़कर श्रीलंका को जीत दिला दी. श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर दिया है.

Advertisement

श्रीलंका का विकेट पतनः 26-1 (कुसल मेंडिस, 3.6), 62-2 (कामिल मिशारा, 9.3), 119-3 (पथुम निसांका, 15.1), 119-4 (कुसल परेरा, 15.2), 122-5 (चरित असलांका, 16.2), 127-6 (कामिंडु मेंडिस, 17.1)

ऐसी रही हॉन्ग कॉन्ग की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत बहुत अच्छी रही. जीशान अली और अंशुमान रथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने 5 ओवर के भीतर 41 रन जोड़े और पहला विकेट जीशान के रूप में गिरा. जीशान के बल्ले से 23 रन आए. इसके बाद दूसरा विकेट 9वें ओवर में गिरा. जब हयात आउट हो गए. लेकिन एक छोर पर अंशुमान टिके रहे. अंशुमान ने 48 रन बनाए. इसके बाद निजाकत खान ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके दम पर हॉन्ग कॉन्ग ने श्रीलंका के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा.

हॉन्ग कॉन्ग का विकेट पतनः 41-1 (जीशान अली, 4.5), 57-2 (हयात, 8.4), 118-3 (अंशुमान रथ, 15.5), 127-4 (यासिम मुर्तजा, 17.2)

श्रीलंका प्लेइंग इलेवनः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

श्रीलंका का फुल स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

Advertisement

क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल 

हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग-11: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, एहसान खान, अतीक इकबाल

क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 का फुल शेड्यूल 

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान, अतीक उल रहमान इकबाल और किंचित शाह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement