scorecardresearch
 

Shaun Tait: 'कल रात विदा हुआ…', शॉन टेट को लेकर PAK क्रिकेटर का ऐसा ट्वीट, डर गए फैन्स

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहनवाज़ दहानी ने शॉन टेट के कुछ फोटो शेयर किए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयास लगाए जाने लगे. शॉन टेट सीरीज़ खत्म होने के बाद पाकिस्तान से वापस अपने घर ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं.

Advertisement
X
शॉन टेट को लेकर शाहनवाज दहानी का ट्वीट
शॉन टेट को लेकर शाहनवाज दहानी का ट्वीट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज़ खत्म हो गई है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में ही वनडे सीरीज़ में 2-1 से मात दी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा है. इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि उसका मतलब कुछ और ही निकल गया है. 

शाहनवाज़ दहानी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और पाकिस्तानी टीम के शॉन टेट की तस्वीरें शेयर कीं और एक कैप्शन लिखा. शाहनवाज़ दहानी ने लिखा कि एक दोस्त जो खुशियां लाता था, वो बीती रात आसुंओं के साथ विदा हुआ. शाहनवाज़ का यह ट्वीट वायरल हो गया. 

दरअसल, न्यूजीलैंड-पाकिस्तान सीरीज़ खत्म होने के बाद शॉन टेट ब्रेक के बीच अपने घर यानी ऑस्ट्रेलिया लौट रहे थे. और शाहनवाज़ दहानी ने ये कैप्शन लिखा जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. ट्वीट वायरल होने के बाद शाहनवाज़ दहानी ने एक और ट्वीट किया और कहा कि अरे भाई, मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात कर रहा हूं.
 

फैन्स ने लिखा कि कैप्शन पढ़कर पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि शॉन टेट का निधन हो गया है. कई फैन्स ने यही दोहराया कि हमें लगा कि उनका निधन हो गया है. लोगों ने लिखा कि यार ये किस तरह का कैप्शन लिखा है, हम लोग डर गए. कुछ लोगों ने खुद ही ट्वीट को सही किया और बताया कि शॉन टेट ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं, वो मरे नहीं हैं. 
 

बता दें कि शॉन टेट की गिनती दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में होती थी, हालांकि लगातार चोट और खराब फिटनेस की वजह से उनका करियर लंबा नहीं चला. शॉन टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 35 वनडे खेले, जिसमें उनके नाम 62 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 21 टी-20, 3 टेस्ट भी खेले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement