भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर अपने परिवार, दोस्तों और फैन का शुक्रिया अदा किया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक के साथ आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
His cabinet may be full of trophies, but every additional recognition means the world to the Little Master! @sachin_rt spoke to @ZAbbasOfficial after he was inducted into the ICC Hall of Fame. pic.twitter.com/B3bSNq1nEh
— ICC (@ICC) July 19, 2019
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से मैं बहुत खुश हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें बहुत सारे लोगों का योगदान है.' उन्होंने कहा, 'इसके लिए मेरे परिवार, दोस्तों और पूरी दुनिया के प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. कैथरीन फिट्जपैट्रिक और एलन डोनाल्ड को भी बहुत बधाई.'
नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं, जो अभी भी एक रिकॉर्ड है. वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय हैं.
वर्ल्ड कप हार के बाद कोहली-शास्त्री के सामने नया 'चैलेंज', इंडीज में करना होगा कमाल
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. 46 साल के सचिन इस प्रतिष्ठित सूची में जगह पाने वाले छठे भारतीय हैं. उनसे पहले 2018 में राहुल द्रविड़ को यह सम्मान मिला था.
Humbled and happy to be inducted into the #ICCHallOfFame.
A lot of people have contributed towards helping me become who I am today.
A big thank you to my family, friends & fans across the globe for the love & support.
Congratulations to Cathryn Fitzpatrick & @AllanDonald33. https://t.co/F0o7W6TJP5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 19, 2019
सचिन (करियर 1989-2013) ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए, जिसमें उनके 51 शतक शामिल हैं. साथ ही सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए, जिसमें उनके 49 शतक शामिल हैं. इस तरह वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने उन्हें वीडियो जारी कर बधाई दी है.
You followed your dream 💭 and lived your life making it come true.
Thrilled to hear the news of you being inducted in to the @ICC Hall of Fame.
A big hug and lots of love, @sachin_rt!#SachInHallOfFame #ICCHallOfFame pic.twitter.com/yI135t7z6n
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) July 19, 2019
2015 में अनिल कुंबले को यह सम्मान मिला था. बिशन सिंह बेदी और सुनील गावस्कर को 2009 में शुरुआती 'आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया था. कपिल देव को 2010 में इस सम्मान से नवाजा गया.
सचिन और डोनाल्ड के अलावा दो बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही 'हॉल ऑफ फेम' से शामिल होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 90 हो गई.